पूर्व निगम पार्षद धर्म पाल अटल का आज 17 मई 2023 को निधन हो गया अंतिम संस्कार कल 18 मई को किया जायेगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l प्रसिद्द समाजसेवी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मादीपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व निगम पार्षद धर्म पाल अटल का आज 17 मई 2023 को निधन हो गया l पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे l उनके निधन की खबर मिलते ही समाज के लोग शोक व्यक्त करने के लिए उनके निवास स्थान पर लोगो का ताँता लग गया l रैगर समाज ने प्रसिद्ध समाजसेवी स्तम्भ को खो दिया है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती l उनके परोपकारी कार्यों के लिए समाज उन्हें सदैव याद करेगा ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धर्म पाल अटल भाजपा के पूर्व निगम पार्षद व पूर्व चेयरमैन वेस्ट ज़ोन का बुद्धवार को दिल्ली में निधन हो गया l उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया और रैगर समाज में शोक की लहर है l निधन का समाचार सुन कर तमाम लोगो ने मादीपुर स्थित उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाया l सभी ने प्रभु से कामना की इस दुःख घड़ी को उनके परिजनों को सहने की शक्ति प्रदान करे एवं दिवंगत आत्मा को शांति दे ।
उनका अंतिम संस्कार कल 18 मई को प्रात: 11 बजे शमशान भूमि पर किया जायेगा l