शिवराज रैगर को अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला झालावाड का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया
दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल नवल की सहमति से युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भानू खोरवाल ने रैगर मौहल्ला धनवाडा निवासी एवं भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज रैगर झालावाड़ जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया । खोरवाल ने शिवराज को शीघ्र ही कार्यकारिणी गठित करने के लिये निर्देशित किया गया है । शिवराज की नियुक्ति से समाज के युवाओं में हर्ष की लहर है । शिवराज को समाज के युवाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा बधाई दी गई l
बधाई देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री लाल, बिरधी चन्द,नेमीचन्द, विष्णु दयाल रैगर, बाबूलाल रैगर राधेश्याम, रामलाल रेगर, जग्गुजी पारस, जसवंत मनोहर जी, करण, हेमराज सहित अन्य कई लोग मौजूद थे। शिवराज ने नियुक्ति मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया ।