कुन्दनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों द्वारा 11 दिनो से अनिश्चितकालीन धरना
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर, कुन्दनपुरा गांव मे कुन्दनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों द्वारा दौ सो फीट गंगा मार्ग पर अनिश्चितकालीन धरना 11 दिन से आवासन मंडल के आवप्ति से मुक्त कराने के लिए खिलाफ दिया जा रहा हैं l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुद्धवार 26 अप्रैल 2023 को राजस्थान प्रांतीय रेगर महासभा (पंजी.) के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद कुलदीप, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस. के. मोहनपुरिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकरलाल नारोलिया, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बहन कांता सोनवाल, उपाध्यक ओकार चन्द बडोतिया राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सचिव मोतीलाल वर्मा,पूर्व महासचिव बृजमोहन मौर्य, लेखक एवम विचारक रामनिवास साटोलिया आदि ने 11 दिनो से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में योगदान व समर्थन देकर मजबूत उपस्थिति दर्ज करवायी l