ज्वालापुरी में दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा हर्षोल्लास के साथ 74वां राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वाधान में नांगलोई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड़ नं 45 के आर ब्लॉक ज्वालापुरी केम्प नं 5 के पार्क में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कोटि कोटि नमन कर लड्डू बांट कर 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । डॉ० रवि महेन्द्रा ने बेहतरीन तरीके से मंच संचालन किया l
वीरवार को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से नांगलोई विधानसभा क्षेत्र के वार्ड़ नं 45 के आर ब्लॉक ज्वालापुरी केम्प नं 5 में मुख्य अतिथि मामराज बड़गुजर (प्रधान पीवीसी मार्किट टिकरी कलां), विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी डॉ.अशोक निर्वाण, रघुबीर सिंह गाडेंगावलिया (प्रधान सम्पादक समाजहित एक्सप्रेस), सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रवि महेद्रा (असिस्टेंट प्रोफेसर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, राजनितिक विश्लेषक) व मंच के चेयरमैन अशोक तंवर सहित सभी ने ध्वजारोहण को सलामी देकर राष्ट्रीय गान गाया । बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कोटि कोटि नमन किया तथा उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं ।
इस मौके पर दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर, उप चेयरमैन सुभाष सांखला व अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया । मुख्य अतिथि मामराज बड़गुजर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित सभी समाजसेवियों का धन्यवाद किया । डॉ.अशोक निर्वाण ने देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों और वीर जवानों को नमन किया गया । बाबा साहेब जी ने देश का संविधान बना कर हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए मार्ग प्रशस्त किया । हमे शिक्षा पर जोर देना चाहिए, जिससे हम अपना व समाज का भला कर सके । हमें बाबा साहेब के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए । हमें संगठित होकर, शिक्षित बन कर अपने हक के लिए सघर्ष करना चाहिए । हमें मिलजुल आपस में भाई चारा बनाएं रखना चाहिए ।
इस अवसर पर मंगल मल्होत्रा (पूर्व प्रधान श्री दुर्बल नाथ मन्दिर निहाल विहार), रमेश खिंच्ची पूर्व चेयरमैन, रमेश बेहवाल (पूर्व प्रधान दुर्बल नाथ मन्दिर मंगोलपुरी), हरिशचन्द राजौरा (प्रधान प्राचीन शिव मंदिर ज्वाला पुरी), ओमप्रकाश बागोरिया, ओमप्रकाश भिलवारा, रतिराम खिंच्ची, रुपचन्द बड़गुजर, समाज सेविका श्रीमती गीता देवी, मुकेश राजौरा, गिरधारी बड़सीवाल, के अलावा दिल्ली युवा जागृति मंच के महासचिव प्रेम सोलंकी, सचिव किशनलाल बागोरिया, कोषाध्यक्ष अमित नावरियां, सदस्य राकेश खिंच्ची, गुरदेव बड़सीवाल, सरदार सिंह, राजेश खिंच्ची, समेत कार्यकारिणी सदस्य व मुकेश कुशवाहा, शशि पाल अरोड़ा, इंदरजीत चौहान, रणजीत कुमार, विक्रम रौन्जवाल सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए l
अंत में दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने भारत देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए, सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित होने पर आभार एवं धन्यवाद किया ।