Wednesday 04 December 2024 11:48 AM
Samajhitexpress

ईश्वरलाल दोतानिया उप-सचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा का सुल्तानपुरी में भव्य स्वागत किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  अखिल भारतीय रैगर महासभा के सगठनात्मक चुनाव में ईश्वरलाल दोतानिया उप-सचिव पद पर जीत दर्ज करने पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी, मंडल सुलतान पूरी के पदाधिकारियों द्वारा फूलमालाओ से भव्य स्वागत किया गया l जिसमे सुल्तानपुरी माजरा विधान सभा संयोजक प्रकाश देशवाल, ओम प्रकाश पासवान, रविंद्र, प्रकाश कुराडिया, दया चंद अटोलिया, देविंदर रछोया, ओम प्रकाश तोनगारिया उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close