नव वर्ष के अवसर पर बाबा रामदेव जी महाराज की छठी विशाल भजन संध्या आयोजित की गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मरुधर भक्ति सागर संगम (रजि०) के तत्वाधान में नववर्ष पर परम पूज्य सिद्ध पुरुष संत महात्माओ के आशीर्वाद से रविवार 01 जनवरी 2023 को सांय 03 बजे से बाबा की इच्छा तक जनता पार्क, राजस्थानी कॉलोनी, वेस्ट पटेल नगर, न्यू दिल्ली नियर महाकाली केबल व शिव मंदिर पर प्रधान लक्ष्मण सिंह की अध्यक्षता में बाबा रामदेव जी महाराज का छठी भव्य विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमे लक्ष्मण डेनवाल व श्रीमति ममता डेनवाल द्वारा ज्योत प्रज्ज्वलित कर बाबा रामदेव महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आरती की गई l प्रसिद्द भजन सम्राट प्रवीन फलवाडिया व नितेश नादान ने एक से बढ़ कर एक कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समूह को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
जनता पार्क, राजस्थानी कॉलोनी फरीदपुरी में रविवार 01 जनवरी 2023 को सांय 03 बजे मरुधर भक्ति सागर संगम (रजि०) के तत्वाधान में बाबा रामदेव जी महाराज की छठी भव्य विशाल भजन संध्या के कार्यक्रम की शुरुआत थाना आनंद पर्बत पर बाबाश्री रतन जी महाराज का स्वागत कर बैंड बाजो के साथ जनता पार्क तक रथयात्रा निकाली गई, लक्ष्मण डेनवाल व श्रीमति ममता डेनवाल द्वारा ज्योत प्रज्ज्वलित की गई । बाबा रामदेव महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना कर अलौकिक दरबार में 108 जोत की थालियों से आरती कर बाबा के चरणों में धोक लगाकर नव वर्ष पर सुख शांति की कामना की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोल्ड मेडलिस्ट सुनील बोकोलिया, टीकम प्रजापत (TM चैनल), सुल्तान सिंह राजावत जयपुर, हेमंत भरद्वाज(बालाजी फिल्म्स), संरक्षक संजीव शर्मा पूर्व मंत्री आदि शामिल हुए l
पूजा-अर्चना के उपरांत पंडाल में आये हुए अतिथियों व गायक कलाकारो का मरुधर भक्ति सागर संगम के पदाधिकारियों द्वारा फुल मालाओ और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया l अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से युवा पीढ़ी में धार्मिक भावनाओं की जागरूकता होती है और व संस्कारी होकर सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित होते हैं ।
प्रसिद्द भजन सम्राट प्रवीन फलवाडिया ने अपनी मधुर वाणी से कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समूह को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस हांड कपा देने वाली सर्दी में भी श्रोता टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे थे और बस भजनों की धुनों पर श्रोता झूमते और नाचते रहे । सभी भक्तो ने हर्षोल्लास से नववर्ष का जोरदार स्वागत किया और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी ।
बाबा रामदेव जी महाराज की छठी भव्य विशाल भजन संध्या के कार्यक्रम में बाबा के भक्त व प्रसिद्द भजन गायक गोल्ड मेडलिस्ट सुनील बोकोलिया, हैप्पी जी लक्की जी, नितेश नादान (राजस्थान), महेन्द्र जयपुरिया, बलदेव सियाग (बालोतरा), राजन राणा व पीरुदास के द्वारा भजनों की अमृतवर्षा कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी बाबा का जयकारा लगाने लगे, इससे आसपास का पूरा क्षेत्र जयकारो से गुंजायमान हो गया l भजन संध्या के बाद सांस्कृतिक झाँखी का भी आयोजन किया गया l
भजन संध्या के इस कार्यक्रम में मोती नगर से संत नंदूरामदास महाराज, लक्छमी पति भूतडा बाबा रामदेव जी संस्था दिल्ली, राजस्थान बैंड सुप्रीमो प्रतीक राणा जी, रॉयल सापा सेंटर राजेश कुमार, महोत्सव संचालन समिति, दिल्ली से मनोहर लाल चांदोलिया, हरीश दोतानिया, अनीता दुडिया, ज्ञानेश्वर दुडिया, जय बाबा रन्छौर सेवा समिति रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस), मोहन धौलिया, बलबीर मुडाई, रजनी खड़ेलवाल, प्रेमवती गाड़ेगांवलिया, मथुरा से अजय ठाकुर, बाड़मेर से मगा राम जी,लाला राम जी, Tm चैनल के डारेक्टर, टीकम प्रजापत जी, राय सिंह नगर से पारस कुमार, मोहित कुमार, राजस्थान प्रिंट पटका सेवा जगमोहन जोनवाल जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल जी, संस्थापक मेहर चन्द जी, कुलदीप, काकू,राहुल, हेमंत भरद्वाज, सतीश साई, राजेश कश्यप सहित मरुधर भक्ति सागर संगम (रजि०) के सभी पदाधिकारीगण व कार्यकारिणी सदस्य तथा समाज के गणमान्य महानुभाव उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया l