Thursday 12 December 2024 7:32 AM
Samajhitexpress

मरुधर भक्ति सागर संगम के तत्वाधान में नववर्ष के अवसर पर आयोजित बाबा की छठी भजन संध्या व भंडारे का निमंत्रण

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  नई दिल्ली । मरुधर भक्ति सागर संगम (रजि.) के तत्वाधान में नववर्ष व गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य पर सिद्ध पुरुष संत महात्माओ के सानिध्य में जनता पार्क, राजस्थानी कॉलोनी, वेस्ट पटेल नगर, न्यू दिल्ली नियर महाकाली केबल व शिव मंदिर पर रविवार 01 जनवरी 2023 को सांय 03 बजे से बाबा की इच्छा तक छठी विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा । भंडारा सोमवार 02 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे किया जायेगा l

नववर्ष व गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य पर लोकदेवता बाबा रामदेव जी के महाकीर्तन व भजन संध्या को लेकर होने वाले आयोजन का आमंत्रण हेतु श्री मरुधर भक्ति सागर संगम (रजि.) के चेयरमैन विनय तंवर व रॉयल राजस्थान साफा सेंटर के डायरेक्टर राजेश कुमार द्वारा समाजहित एक्सप्रेस के ऑफिस में आकर संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को साफा बांध कर फूलो की माला पहनाकर सादर निमंत्रण कार्ड दिया गया ।

इस जागरण में दिल्ली व राजस्थान के मशहूर गायक हैप्पी व लक्की (दिल्ली वाले), नितेश नादान (राजस्थान), प्रवीन फलवाडिया व बलदेव सियाग (बालोतरा), राजन राणा व पीरुदास के द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज के मधुर भजनों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी । इसके अलावा विशेष कलाकारों द्वारा आकर्षक महा रास की झांकी प्रस्तुत जाएगी l  मरुधर भक्ति सागर संगम (रजि.) के चेयरमैन विनय तंवर एवं बाबा के अनन्य भक्तों के द्वारा सभी भक्तो से विशेष आग्रह किया है कि बाबा के जागरण में सभी भक्त भाग ले, लेकिन सरकार द्वारा जारी कोरोना एडवाइजरी की पालना भी करें, मास्क जरुर लगाए और दो गज की दूरी का भी ध्यान रखें ।

जागरण में चाय नाश्ता प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है जो सभी भक्त ग्रहण करेंगे । बाबा के परम भक्त विनय तंवर ने विशेष आग्रह करते हुए सभी भक्तों से निवेदन किया है कि बाबा रामदेव जी के प्रति अटूट आस्था रखने वाले सभी भक्त अपनी-अपनी जिम्मेवारी के साथ इस जागरण को सफल बनाएं और बाबा का आशीर्वाद पाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close