Saturday 09 November 2024 9:39 PM
Samajhitexpress

अखिल भारतीय रैगर महासभा के पंजीकृत मतदाता है और पहचान पत्र नहीं है, तब भी आप मतदान कर सकते है

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अगर आपका नाम अखिल भारतीय रैगर महासभा की मतदाता सूची में है, और आपके पास अखिल भारतीय रैगर महासभा का मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो बिल्कुल घबराइए मत और निराश होने की आवश्यकता नहीं है l इस बारे में मतदाताओं की सुविधा के लिए अखिल भारतीय रैगर महासभा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता, पहचान पत्र के रूप में निम्नलिखित  दस्तावेजों के इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है l

निर्वाचन नियमाली के नियमानुसार मतदाता को मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए अपना पहचान पत्र दिखना होता है l अखिल भारतीय रैगर महासभा ने पंजीकृत मतदाताओ को पहचान पत्र जारी नहीं किये है इसलिए आप मतदाता पहचान पत्र नहीं होने को लेकर बिल्कुल मत घबराइए l मतदाताओं की सुविधा के लिए अखिल भारतीय रैगर महासभा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता, पहचान पत्र के रूप में निम्नलिखित दस्तावेजों के इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है l आजकल तमाम तरह की वैधानिक आईडी लोगों के पास होती है l आपको बता रहे हैं कि आप मतदाता पहचान पत्र न होने के बावजूद मतदान कर सकते हैं, बशर्ते, चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई लिस्ट में शामिल आईडी में से कोई भी एक-दो आईडी आपके पास हो l

आप निर्धारित मतदान केंद्र पर जाइए और अपने साथ इनमे से कोई भी एक आईडी पहचान पत्र के रूप में आपके पास हो, जैसे: भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता परिचय पत्र अर्थात ईपिक कार्ड, आधारकार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, राज्य केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और स्थानीय निकाय द्वारा उनके अधिकारी और कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र इत्यादि दिखाइए और मतदान करके रैगर समाज के सबसे बड़े चुनावी उत्सव का हिस्सा बन जाइए l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close