Thursday 12 December 2024 6:27 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

सर्वंश्री रैगरान पंचायत अजमेर पट्टी पंचायत संस्था 210 गांव, अजमेर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  सर्वंश्री रैगरान पंचायत अजमेर पट्टी पंचायत संस्था 210 गांव, अजमेर द्वारा रविवार 20 नवंबर 2022 को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में आयोजित किया गया । जिसमें अध्यक्षता केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बाबू लाल सिंघाड़िया ने की । समारोह का संचालन दिनेश कुमार बोहरा ने किया ।

सुखदेव आरटिया बिजयनगर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की तस्वीर के पुष्पहार चढ़ा कर, दीप प्रज्वलित कर किया ।

समारोह में दसवीं, बारहवीं, स्नात्तक, अधिस्नात्तक 75 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को, राजकीय सेवा में नव नियुक्त प्रतिभागियों को, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजय प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को, एम बी बी एस में चयनित अभ्यर्थियों को स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र, नकद राशि देकर के सम्मानित किया गया ।

मंचासीन अतिथियों का स्वागत सत्कार विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए गणमान्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा और संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद सुनारीवाल, कोषाध्यक्ष रतन लाल उदेणिया, दिनेश कुमार बोहरा महासचिव ने साफा बन्धवाकर, शाँल ओढाकर, माला पहनाकर स्वागत किया ।

प्रतिभा सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि कमल बाकोलिया अजमेर के पूर्व मेयर, वंदना नोगिया अजमेर की पूर्व जिला प्रमुख, कुशाल चोरड़िया उप अधीक्षक यातायात पुलिस उदयपुर, बाबूलाल नुवाल भामाशाह ब्यावर, रामदेव नोगिया उपसचिव लोक सेवा आयोग अजमेर, खेताराम नुवाल पूर्व सरपंच, कमला देवी मंडरावलिया सरपंच लामाणा, प्यारेलाल तुनगरिया, शंकर लाल फुलवारी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष, राकेश दबकिया सहायक निदेशक वस्त्र मंत्रालय दिल्ली, कैलाश मंडरावलिया पंचायत समिति सदस्य, रमेश उदेणिया अध्यक्ष रामसर चौमालिसा, रामगोपाल मौर्य अध्यक्ष मसूदा परगणा, कुशाल कोमल पार्षद, सरदार, मदनलाल बारोलिया नेता. विजय कुमार धोलखेड़िया भामाशाह, अरविंद धोलखेड़िया अध्यक्ष चारों बारी अजमेर, रवि कुमार चौहान पार्षद ब्यावर, ललिता पार्षद ब्यावर, कैलाश मंडरावलिया सर्कल इंस्पेक्टर, रोड़ूमल अध्यक्ष रूपनगढ, डॉक्टर राजवीर सहायक आचार्य जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, भागचंद मंडरावलिया शिक्षा अधिकारी अजमेर, हेमंत सुनारीवाल पार्षद, लक्ष्मण डडवाडिया पार्षद देवलिया कला, सुखदेव आरटिया समाजसवी बिजयनगर आदि ने भाग लेकर समारोह को सफल बनाया ।

समारोह में राकेश दबकिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध तकनीकी संशाधनो का उपयोग कर अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। एक बार असफल होने पर हताश नहीं होना चाहिए, फिर से प्रयास करना चाहिए ।

वंदना नोगिया ने कहा कि व्यक्तिगत मनमुटाव को छोड़कर एक जाजम बैठकर समाज के विकास में सहयोग करना चाहिए । डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाना चाहिए ।

सहायक आचार्य राकेश ने कहा कि अंग्रेजी शिक्षा अधिक से अधिक ग्रहण करनी चाहिए । बेहतरीन शिक्षा से समाज में बहुत कुछ कर सकता है । व्यक्तिगत उपलब्धि को ही मंजिल नहीं समझना चाहिए, पीछे रह गए कमजोर विद्यार्थियों, व्यक्तियों को भी अपने स्तर तक लाने का प्रयास करना चाहिए ।

कमल बाकोलिया ने कहा कि हमारे राजनीतिक मंच अलग अलग हो सकते हैं लेकिन जब समाज के विकास की बात आए तो सभी को एक जाजम पर बैठ कर  तन मन धन से सहयोग करना चाहिए ।

कुशाल चोरड़िया ने कहा कि समाज के व्यक्ति को उच्च पदों पर पहुंच कर समाज की कमियां नहीं निकाले, नोकरी पूरी होने पर सेवा निवृत्ति बाद वापस इसी समाज में आना है । आगे बढ़ने वाले व्यक्ति की टांग नहीं खींचे बल्कि जो पीछे रह गए हैं उनका हाथ पकड़ कर अपने बराबर लाने का प्रयास करना चाहिए ।

बाबू लाल सिंघाड़िया ने कहा कि हमें धार्मिक ग्रंथ पढने के बजाय बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान को पढना चाहिए । संविधान से ही हम हमारे हक, अधिकार प्राप्त कर सकते हैं । आबादी के अनुसार हमारा आरक्षण का कोठा भी बढना चाहिए ।

समारोह हेतु सभा भवन यहां कार्यरत दिनेश कुमार उदेणिया, और रविशंकर बंजारा के प्रयास से उपलब्ध हो सका है इसके लिए इनका आभार व्यक्त किया । समारोह समाप्त होने के बाद सभी ने स्नेह भोज का आनन्द लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close