Monday 13 January 2025 6:21 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबेंगलुरुमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थान

प्रो. बालाजी एकनाथराव कोनाले को शैक्षिणिक, सामाजिक व साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में प्रो. बालाजी एकनाथराव कोनाले को शैक्षिणिक, सामाजिक व साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा I

प्रो. बालाजी एकनाथराव कोनाले, साहित्यक उपनाम B कोनाले का जन्म 03 अप्रैल 1967 को उदागीर, महाराष्ट्र स्टेट में हुआ l इनके पिता का नाम एकनाथ राव कोनले व माता का नाम लक्ष्मीबाई है l शिक्षा : MA, PhD, SET qualified l

प्रोफेशन/सम्प्रति :  अध्यक्ष, हिंदी विभाग, श्रीकृष्ण महाविद्यालय गुंजोती, उमरगा। उस्मानाबाद महाराष्ट्र413606

प्रकाशित कृतियाँ/ उपलब्धियां/ सामाजिक कार्य : तीन पुस्तके  प्रकाशित

1.स्वतंत्रोतार हिंदी उपन्यासों में दलित चित्रांकन

2.ज्यानपथें

3.अंधश्रद्धा निर्मूलन……

कार्यशाला/प्रशिक्षण/भागीदारी/आयोजन,

 SET क्वालीफायर UGC, minar रिसर्च पूरा किया।

वर्तमान में शिक्षण के द्वारा सामाजिक वैचारिक विकास में सतत कार्य रत है। विभाग एवम् देहात के लोगों में सतत वैचारिक विकास में वर्कशॉप, संगोष्ठी, आदि के माध्यम से कार्य कर रहे है।

रिसर्च पेपर : 30 रिसर्च लेख UGC care list में प्रकाशित है ।

सम्मान व पुरस्कार :

1. महात्मा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड

2 वामन दादा कार्डक आदर्श शिक्षक सम्मान

3.देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में 50 से अधिक आलेख प्रस्तुत है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close