Thursday 12 December 2024 6:51 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबेंगलुरुमध्य प्रदेशराजस्थान

प्रो. डेजी इंदुरपति को शिक्षा एवं अर्थशास्त्र विभाग में अध्यापन के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में प्रो. डेजी इंदुरपति को शिक्षा एवं अर्थशास्त्र विभाग में अध्यापन के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

प्रो. डेजी इंदुरपति साहित्यक उपनाम इंटेलेक्चुअल का जन्म 02 नवम्बर 1971 को हैदराबाद, तेलंगाना स्टेट में हुआ l इनके पिता का नाम इंदुरपति सोलोमन व माता का नाम इंदुरपाती सुगुना है l शिक्षा MA, M.Phil, PhD, तक पाप्त की है l

प्रोफेशन/सम्प्रति :  आचार्य, अर्थशास्त्र विभाग

प्रकाशित कृतियाँ/ उपलब्धियां/ सामाजिक कार्य : तीन पुस्तके  प्रकाशित

कार्यशाला/प्रशिक्षण/भागीदारी/आयोजन : UGC NET SET क्वालीफायर 2000, 1998 UGC NET पास,  1999 यूजीसी नेट परीक्षा पास, UGC, मेजर रिसर्च पूरा किया ।

वर्तमान में 7 Phd candidates award  हो गए हैं ।

10 phd scholar मेरे निर्देशन में शोध कर रहे है ।

रिसर्च पेपर :  30 रिसर्च लेख UGC care list में प्रकाशित

सम्मान व पुरस्कार :

1. विभिन्न कॉलेज के संगोष्ठी में बीज व्याख्यान,

2. देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में 50 से अधिक आलेख प्रस्तुत,

3. वर्तमान में आर्थिक क्षेत्र में मौली शोध कार्य को बढ़ावा दे रहे है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close