Wednesday 04 December 2024 11:04 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

दिल्ली प्रान्तीय रैगर मन्दिर प्रबन्धक कमेटी ने निरंतर क़ानूनी लड़ाई लड़कर समाज की सम्पति को वापिस प्राप्त की  

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  श्री गंगा मंदिर, 53 रैगर पुरा की भू-तल पर दुकानें पिछले 60.वर्षो से तम्बाकू बेचने वाले के कब्जे मे रही थी l जिसे पूर्व मेयर योगेंद्र चाँदोलिया जी व दिल्ली प्रांतीय रैगर मंदिर प्रबंधक कमेटी (र.) के निरंतर कोर्ट से क़ानूनी लड़ाई लड़ कर रैगर समाज की सम्पति को तम्बाकू बेचने वाले से मुक्त करा कर कब्जा लिया l यह कोई आसान कार्य नहीं था l आज इस खबर से पुरे समाज में ख़ुशी की लहर है l

असंभव को संभव करके दिखाया, दिल्ली प्रान्तीय रैगर मन्दिर प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश दोताणिया जी व उनके मंत्रीमंडल तथा कार्यकारिणी के सदस्यों ने निरंतर निम्न कोर्ट से हाई कोर्ट की क़ानूनी लड़ाई लड़कर समाज की सम्पति को मुक्त कराकर समाज को सुपुर्द की l यदि दिल्ली प्रान्तीय रैगर मन्दिर प्रबन्धक कमेटी के द्वारा क़ानूनी लड़ाई नहीं लड़ी होती तो यह सम्पति कभी मुक्त नहीं होती l

इस उपलब्धि के लिए समस्त रैगर समाज की ओर से समाजहित एक्सप्रेस की टीम द्वारा पूर्व मेयर योगेंद्र चाँदोलिया जी व दिल्ली प्रांतीय रैगर मंदिर प्रबंधक कमेटी (र.) के अध्यक्ष जगदीश दोताणिया जी व उनके मंत्रीमंडल तथा कार्यकारिणी के सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद व साधुवाद l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close