Saturday 09 November 2024 4:07 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

समर्पण फाउंडेशन सामोद द्वारा आगामी रविवार 25 जून 2023 को प्रतिभा सम्मान समारोह आयिजित किया जायेगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  समर्पण फाउंडेशन सामोद के तत्वावधान में आगामी रविवार 25 जून 2023 को सबलानिया फार्म,सरकारी हॉस्पिटल के नजदीक,अजीतगढ़ रोड सामोद, जयपुर में 10वी  व 12वी कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले व खेल क्षेत्र में विशेष योग्यता रखने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा l

समर्पण फाउंडेशन सामोद के कार्यालय सहायक राजेंद्र कुमार सबल ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं के सम्मान से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । शिक्षा मनुष्य के जीवन की सबसे बडी पूंजी है। ऐसे में समाज को शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए । समर्पण फाउंडेशन का लक्ष्य शिक्षा से श्रेष्ठ समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है । फाउंडेशन को इस लक्ष्य को पूरा करने में समाज के लोगो को एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए ।

फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह मे 10वीं व 12वीं व स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पाने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है l कार्यक्रम में बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार और लंच की व्यवस्था की गयी है l कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर 8233533694 , 9799760166 ,9314146358,9660248987 संपर्क कर सकते है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close