रामकिशन रैगर को राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के झालावाड़ जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर झालावाड) l राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा (पंजी.) जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष दयानन्द कुलदीप ने रामकिशन रैगर की समाज के प्रति निष्ठा व उनके अनुकरणीय कार्यों को देखते हुए उन्हें महासभा के विधान के अनुसार राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा झालावाड़ मे रामकिशन रैगर को झालावाड़ जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है । राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा द्वारा रामकिशन रैगर को जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर झालावाड़ जिले के विभिन क्षेत्रो के रैगर समाज के लोगो ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा अध्यक्ष जी ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि आप जिले की कार्यकारिणी का गठन विधान के अनुसार करेंगे तथा समस्त तहसीलों मे तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति करेंगे और अपनी जिला कार्यकारिणी व तहसील स्तर की कार्यकारिणी का मनोनयन एक महीने की अवधि में विधान के अनुसार सुनिश्चित करेंगे ।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रामकिशन रैगर ने अपनी नियुक्ति पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष व प्रांतीय पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा समाज ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं मेहनत और लग्न से निभाने का पूर्ण प्रयास करूँगा और शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी l