दिव्यांग संजीव वर्मा प्रदेश की समस्याओं को लेकर जयपुर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मिले
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l प्रदेश की जनता की समस्याओं को लेकर जयपुर आये संजीव वर्मा ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारीयों से 2 दिन तक जगह जगह मुलाकात की, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा के जन्मदिन पर बधाई देकर उंनको भी प्रदेश की जनता की कई समस्याओं से अवगत कराया l चिकित्सा विभाग मंत्री प्रसादी लाल मीणा, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जुली, मुख्यमंत्री के सलाहकार निरंजन आर्य, स्वेच्छिक विकास बोर्ड अध्यक्ष मुमताज मसीह, खिलाड़ी लाल बैरवा अध्यक्ष राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग से मिलकर जनसमस्याओं और योजनाओं का अधिक सक्रिय तरीके से क्रियान्वित करने पर वार्ता हुई l
मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार निरंजन आर्य ने संजीव वर्मा द्वारा किये जा रहे कार्यो की काफी प्रशंसा की तथा लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य मे आपकी दिव्यांगता के बावजूद जयपुर आकर प्रदेश स्तरीय आमजन ओर कार्मिको की मांग को सरकार के समक्ष निष्पक्षता से रखना काबिले ए तारीफ हैं l सरकार द्वारा आपकी दी हुई मांगो पर गम्भीरता से कार्य किया जाएगा ।