जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद टीम द्वारा गांवड़ी तालाब कालिदास कॉलोनी से अतिक्रमण हटाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़, शनिवार दिनांक 11 जनवरी 2025 को जिला प्रशासन के निर्देशन में उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण,नगर परिषद आयुक्त नरेंद्र कुमार मीणा जी की मौजूदगी में नगर परिषद टीम द्वारा गांवड़ी तालाब कालिदास कॉलोनी के पास वर्षों पुराना अतिक्रमण हटाया गया है, जिससे शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिल सके ओर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में इस तरह की कार्यवाही निरन्तर होती रहेगी l
उक्त कार्यवाही में सौरभ गुप्ता सहायक अभियंता, मुकेश मीणा कनिष्ठ अभियंता, चंद्र शेखर अतिक्रमण निरीक्षक अपनी समस्त अतिक्रमण टीम के साथ यह कार्यवाही की गई l