Monday 13 January 2025 7:54 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

मालपुरा में जरूरतमंद, गरीब, विधवा महिलाएं व असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए गए।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक,माय भारत टोंक के नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा एवं मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज मालपुरा शहर में अम्बेडकर अम्बेडकर भवन, अपना मेडिकल स्टोर मालपुरा, हाउसिंग बोर्ड अन्य स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार,मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा अध्यक्ष नोरतमल वर्मा एडवोकेट,माय भारत टोंक स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार वर्मा, राष्ट्रीय मानव विकास समिति प्रबंधक नफीस मंत्री अतिथियों ने कहा कि जरुरतमंद, गरीब व लाचार व्यक्ति के लिए कड़ाके की सर्दी में कंबल एक सेतु का कार्य करता है। कड़ाके की ठंड में गरीबों का सहारा बनकर उनकी मदद करने से बढक़र कोई परोपकार का कार्य नहीं है। ऐसे कार्य के लिए लोगों को आगे आने की जरुरत है।

इस अवसर नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, पंकज निर्मल कुमार वर्मा,लोकेश वर्मा, पदमचंद सांटीवाल ,पुजा प्रजापत, लोकेश कुमार वर्मा, अहसान खानं नागौरी, नदीम,सावन, निर्मल कुमार वर्मा, लोकेश, अरविन्द, पंकज आदि ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों को कंबल देने व उनकी मदद करने में अलग ही अनुभूति मिलती है। गरीबों की मदद के लिए नेहरू युवा केन्द्र टोंक है और आगे भी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close