अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा जिला झालावाड़ के तत्वाधान में रैगर एकता दिवस मनाया गया।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (संवाददाता रामलाल रेगर झालावाड़) l झालावाड़, अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा जिला झालावाड़ के तत्वाधान में राधा रमण, मांगलिक भवन में 02 नवम्बर 2024 को रेगर एकता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम, संत शिरोमणि ज्ञान स्वरूप जी महाराज व त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम जी लक्ष्य जी तथा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्या अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय रेगर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बद्रीलाल तोणकरिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय रेगर महासभा झालावाड़ जिला अध्यक्ष राजू रेगर (पहलवान) ने की और मंच का संचालन बाबूलाल जी सेनि, वाइस प्रिंसिपल ने की।
आयोजित रैगर एकता दिवस के कार्यक्रम में समाज के पूर्व जिला अध्यक्षों एवं समाज के गणमान्य समाज बंधुओ द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षा के माध्यम से समाज के विकास एवं उन्नति के बारे में विचार व्यक्त किये, इसके अलावा समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियो की चर्चा करते हुए इन्हें जड़ से समाप्त कर ने पर जोर दिया गया। समाज को एकजुट होकर विकास की राह पर चलने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी ताराचंद नेताजी, पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूलाल जी रेगर, पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर लाल जी रेगर, मनोहर लाल जी बसावड़िया, अध्यापक सूरजमल जी, अध्यापक बाबूलाल जी, ठेकेदार छोटू लाल जी, अध्यापक शिवराज जी रेगर, पूर्व पार्षद रामप्रकाश जी वर्मा, रामनारायण जी रेगर, ठेकेदार रामलाल रेगर एवं रैगर समाज के अन्य गणमान्य समाजबंधु, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।