Friday 14 February 2025 5:26 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबेंगलुरुमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थान

डॉ० दीपक कुमार को वाणिज्य एवं प्रबंध के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में डॉ० दीपक कुमार को वाणिज्य एवं प्रबंध के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

डॉ० दीपक कुमार (जन्म-1977) वाणिज्य एवं प्रबन्ध विषय के एक शिक्षक सह लेखक हैं। पटना विश्वविद्यालय ,पटना से स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र मे तथा बैचलर आफ लॉ की उपाधि ली । बाद में इन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग,नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) लगातार दो विषय वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र में उत्तीर्ण की है । तत्पश्चात पटना विश्वविद्यालय, पटना से पी-एच.डी. की उपाधि हासिल की है ।

डॉ दीपक  कुमार Indian Commerce Association के आजीवन सदस्य हैं । इन्होंने वाणिज्य एवं प्रबंध के विभिन्न क्षेत्रों में लेखन कार्य किया है, इनके कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय यूजीसी केयर एवं रेफ़र्ड जर्नल में शोध आलेख एवं पुस्तक प्रकाशित हो चुके हैं । इन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर अपना शोध आलेख प्रस्तुत की हैं ।

डॉ० दीपक कुमार को वाणिज्य एवं प्रबंध के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा । लेखक वर्तमान में झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन  विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंगीभूत इकाई जगन्नाथ जैन महाविद्यालय, झुमरी तिलैया में वाणिज्य विषय के सहायक प्राध्यापक पद पर कोडरमा में कार्यरत हैं । इससे पूर्व ये शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में भी सेवा दे चुके हैं । डॉ दीपक कुमार महाविद्यालय एवं  विश्वविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना मे शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण एंव समाजिक कार्य योजना में सक्रिय योगदान प्रदान किये है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close