श्री बाबा रामदेव जी महाराज की शोभा यात्रा-2023 को समाजहित मे एकीकृत रूप से निकालने के निर्णय पर दोनों समितियों की सहमति बनी
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) व समाज के गणमान्य महानुभावों के द्वारा श्री बाबा रामदेव जन्मोत्सव समिति और महोत्सव संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ ढाई महीने तक निरंतर सामूहिक बैठको के अथक प्रयास से श्री बाबा रामदेव जी महाराज की शोभा यात्रा-2023 को समाजहित मे एकीकृत रूप से निकालने के निर्णय पर सर्वसम्मति से सहमति बनी । समस्त रैगर समाज श्री गंगा मंदिर रैगर पुरा पर पंचायत के सानिध्य में एकसाथ मिलकर श्री बाबा रामदेव जी महाराज की शोभा यात्रा का अभिवादन,अभिनंदन व स्वागत सत्कार कर शुभारम्भ करेंगे ।
दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के महामंत्री जितेन्द्रनाथ मच्छालपुरिया ने बताया कि वीरवार 14.09.2023 को श्री गंगा मंदिर 53 रैगर पुरा के प्रांगण में दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के सानिध्य मे प्रधान जी रामजी लाल बोकोलिया जी व समस्त मंत्रिमंडल के नेतृत्व में दोनो पक्षो ने श्री विष्णु अवतार बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा को समाजहित मे एकीकृत रूप से निकालने के मुद्दे पर सहमति दे दी हैं l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत ने समस्त रैगर समाज की ओर से दोनो समितियो के पदाधिकारियों का साधुवाद और धन्यवाद व्यक्त किया l
पंचायत द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री बाबा रामदेव जन्मोत्सव समिति और महोत्सव संचालन समिति दोनो समितियां श्री बाबा रामदेव जी महाराज की शोभा यात्रा को समाजहित मे श्री गंगा मंदिर पर एकत्रित होकर निकलेगी l
दोनों समितियो में से एक का सेवादार श्री श्री बाबा रामदेव जी महाराज की ज्योत लेकर और दूसरी समिति का सेवादार बाबा के पगल्ये लेकर श्री गंगा मंदिर 53 रैगर पुरा के संचालन मंच पर आयेंगे और दोनों समितियों के प्रधान व पदाधिकारीगण भी साथ आयेंगे l
शोभायात्रा का शुभारम्भ आर्य समाज रोड से गोल चक्कर की ओर रवाना होगी वहां से दांयी ओर मुड़कर हरध्यान सिंह रोड की ओर चलेगी हरध्यान सिंह रोड आने पर दांयी ओर मुड़कर श्री बाबा रामदेव मंदिर की ओर चलेगी l श्री बाबा रामदेव मंदिर के समक्ष बने संयुक्त स्वागत मंच से होकर आगे प्रस्थान करेगी l