Wednesday 04 December 2024 12:09 PM
Samajhitexpressगुजरातछत्तीसगढ़जम्मू और कश्मीरजयपुरझारखंडतमिलनाडुताजा खबरेंदेहरादूननई दिल्लीपंजाबबिहारबेंगलुरुमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थानलखनऊ

गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा कोलकाता में चयनित विभूतियों को सम्मान अलंकरणों से सम्मानित किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l भारत के पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी, हुगली नदी के तट पर स्थित कला और सांस्कृतिक गतिविधियो व स्वप्नों की नगरी, स्वप्न-द्रष्टाओ की नगरी कलकत्ता/कोलकाता में भारतीय भाषा परिषद के हाल में रविवार 10 सितम्बर 2023 को गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा दी इंटरनेशनल क्रिएटिविटी कॉन्क्लेव एंड ब्रिल्लिंसी अवॉर्ड समारोह का भव्य आयोजन किया गया l जिसमे संस्था की और से चयनित सभी विभूतियों को अनमोल सम्मान अलंकरणों से सम्मानित किया गया ।

कार्यकम मै मुख्य अतिथि डॉ. बी. पी. अशोक, ( पुलिस अधीक्षक, लखनऊ,उ.प्र) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जातिवाद की समाप्ति के बिना सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण की कल्पना नही की जा सकती । देश को सशक्त बनाना है तो सभी देशवासियो द्वारा जातिवाद को समाप्त करने हेतु समानता की शुरुवात अपने आप से करनी चाहिए तभी सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण का सपना संभव होगा I

advertisement

इस कार्यकम मै मुख्य अतिथि डॉ. बी. पी. अशोक, ( पुलिस अधीक्षक, लखनऊ ,उ.प्र), विशेष अतिथि प्रो.मो. सिराजुल इस्लाम (विभागाध्यक्ष दर्शनशास्र, विश्व भारती शांति निकेतन, कोलकाता, डॉ. मो. ओसामा, राष्ट्रीय रिसोर्स पर्सन, उड़ीसा, दिवाकर एस गौड़, गुजरात, प्रो डॉ मोतीलाल सावंत महाराष्ट्र सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, (अध्यक्ष, गोपाल किरन समाजसेवी संस्था) ने की ।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा विदेश के शिक्षाविदों की उपस्थिति भी देखी गई । समारोह में संस्था की और से राष्ट्रीय शिक्षक रत्न, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक शिरोमणी अवॉर्ड, किरन सुपर आयरन लेडी अवार्ड, सिंबल ऑफ नॉलेज आईकोन अवार्ड मुख्य अतिथि डॉ. बी. पी. अशोक के कर-कमलो द्वारा सील्ड, सर्टिफिकेट, मेडल देकर देश के चयनित सभी विभूतियों को अनमोल सम्मान अलंकरणों से सम्मानित किया गया । अनमोल सम्मान अलंकरणों से सम्मानित होने वालो में प्रमुख प्रोफेसर अनसुईया दुबे, डॉ जय बागुल, प्रोफेसर प्रेमलाल नाईक, सुधांशु कुमार चक्रवर्ती, सुरेश, प्रेमा, मनीषा आदि l

कार्यकम का शुभारम्भ अतिथियों के स्वागत से किया गया l कोलकता के स्थानीय बच्चो द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया l सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने एकल अभिनय के माध्यम से नाटक सत्ता का मंचन किया । कार्यक्रम में  विभिन्न विषयों पर समूह चर्चा का आयोजन किया गया , जिसका विषय इस प्रकार था – गरीबी उन्मूलन, सामाजिक न्याय और संविधान, महिला सशक्तीकरण, आधुनिक विश्व एवं युवा बेरोजगारी । सदन में सभी प्रतिभागियों ने समूह चर्चा में बढ़चढ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का मंच संचालन मनीषा चौधरी, कोलकाता ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close