मादीपुर के श्री विष्णु मंदिर में हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मादीपुर वार्ड से पूर्व निगम प्रत्याशी, समाजसेविका व संयोजिका श्रीमती जयश्री जलुथरिया जी एवं उनकी पूरी टीम के सदस्यों द्वारा मादीपुर स्थित श्री विष्णु मंदिर में रविवार 13 अगस्त 2023 को प्रात: 10 बजे महिलाओ के सुख-सौभाग्य व प्रेम का प्रतीक राजस्थानी हरियाली तीज महोत्सव का विशेष आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया l जिसमे समाज की महिलायें आकर्षक पोशाको में बढ़ चढ़कर भाग लिया और हर्षोल्लास से हरियाली तीज महोत्सव का आनंद उठाया l
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से पूर्व आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत की मंत्री सुश्री योगेश्वरी पीपलीवाल, पुष्पालय (NGO) की अध्यक्षा श्रीमति पुष्पा सरसुनिया, कशिश एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमति वीना जाजोरिया, मादीपुर क्षेत्र की पूर्व निगम पार्षद श्रीमति सुनीता कांगड़ा, निगम पार्षद की पत्नी श्रीमति ममता गंगवाल, गोल्ड मेडलिस्ट पिंकी कांसोटिया व अन्य विशिष्ट महिलाओ ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई l
प्रोग्राम की शुरुआत गणगौर पूजन से किया गया । आज के इस प्रोग्राम में लगभग साढ़े तीन सौ महिलाओं द्वारा राजस्थानी वेशभूषा में उपस्थिति दर्ज कराकर राजस्थानी लोकगीतों एवं मधुर संगीत पर नृत्य पेश किया तथा सम्पूर्ण प्रोग्राम का आनंद उठाया, प्रोग्राम के आयोजन को देखकर सभी महिलाएं बहुत ही खुश हुई व अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया l
प्रोग्राम में मुख्य आकर्षण रैगर समाज की रुचिका सौंकरिया ने ढोल बजा कर कार्यक्रम में समा बांध दिया और DJ द्वारा राजस्थानी गीत व संगीत द्वारा सभी महिलाओं ओर बच्चो ने नृत्य व घूमर डांस करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । महोत्सव में उपस्थित सभी महिलाओ को राजस्थानी 250 सुंदर कंगन ओर बालो में लगाने वाले हेयर बेंड उपहार स्वरूप गिफ्ट दिए गए । आज के इस प्रोग्राम में लगभग साढ़े तीन सौ महिलाओं ने भागीदारी की, जो उम्मीद से ज्यादा महिलाओ के आने से करीब 50-60 महिलाओ को उपहार नही मिल पाए उसके लिए आयोजको ने खेद प्रकट किया और कहा कि आगे भविष्य में इस कमी को सुधारते हुए उचित व्यवस्था की जाएगी । कार्यक्रम तय सीमा से अधिक 2 घण्टे देर तक चला इसके लिये आई हुई सभी महिलाएं बधाई की पात्र है । अंत में आयोजको द्वारा लंच में स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी l
कार्यक्रम के समापन पर आयोजको की टीम के द्वारा हरियाली तीज महोत्सव के सफलता का श्रेय सभी उपस्थित माताओं, बहनों के साथ साथ उन सभी दानवीर दानदाताओं को दिया, जिन्होंने अपनी स्वेच्छा से इस पर्व की आयोजक टीम को आशीर्वाद स्वरूप सहयोग राशि दान दी गई इसके लिए सभी का हृदय से आभार जताया ।
रैगर समाज मादीपुर के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी और उनकी पूरी टीम का भी आभार ओर धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने विष्णु मंदिर में कार्यक्रम करने की इजाजत ओर सहयोग किया ।