राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्षो को ज्ञापन दिया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के तत्वाधान में मंगलवार 25 जुलाई 2023 को रैगर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल, महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष दयानंद कुलदीप के नेतृत्व में भाजपा के मा. डॉ सतीश जी पूनिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उप नेता राजस्थान विधानसभा, मा. डॉ अरुण चतुर्वेदी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार और मा. अशोक जी परनामी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान से मिलकर रैगर समाज को, संगठन, विधानसभा चुनाव 2023 एवं राज्यसभा में जनसंख्या के अनुपात में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने बाबत एक ज्ञापन दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर डॉ एस के मोहनपुरिया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांता सोनवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जे पी जेलर, बृजमोहन मौर्य, सुखदेव अटल, गुलाबचंद बारोलिया, धर्मराज दीवान, उगन्ता सोकरिया, जेपी महोलिया, यादराम नोगिया, डी एस महोलिया, रामसहाय वर्मा, अंकुर सालोदिया, अंकुर सालोदिया, डा. नारायण लाल कुलदीप, रामजी लाल, राजेंद्र सबल एवम् रैगर समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।