जिला हुसैनी सोसाइटी की एक बैठक जिला सदर सैयद राशिद अली की सदारत में संपन्न हुई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l जिला हुसैनी सोसाइटी की एक बैठक जिला सदर सैयद राशिद अली की सदारत में संपन्न हुई जिसमें ताजियों को निकालने को लेकर के चर्चा की गई जिसमें सभी लाइसेंस धारी ताजिया दार शामिल हुए l हुसैनी सोसाइटी के सदर सैयद राशिद अली ने सभी को हर साल की तरह इस साल भी परम परंपरागत तरीके से व शांतिपूर्वक ताजिए के पर्व को मनाने की बात कही l साथ ही ताजीये के पर्व को देखते हुए नगर परिषद को सफाई व्यवस्था एवं कर्बला रोड की मरम्मत कार्य के लिए ज्ञापन देने एवं सभी को कौमी एकता के ईस त्यौहार को मिलजुलकर शांतिपूर्वक तरीके से कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए मनाने की बात कही l
26 जुलाई बुधवार को आलम का जुलूस निकाला जाएगा, जो इमामबाड़ा मोहल्ले से शुरू होकर फीलखाना चंदा महाराज की पुलिया अल्लाह की याद का इमामबाड़ा हुसैनी सोसाइटी खाती मोहल्ला मंगलपुरा बड़ा बाजार आजाद मार्केट बसेडा मोहल्ला होता हुआ कसाई मोहल्ला मल मोहल्ला वापस नूरानी इमामबाड़े पर संपन्न होगा l
28 जुलाई की रात एवं 29 जुलाई को दिन में मोहर्रम अपने अपने मुकामो से उठकर दोपहर 1:00 बड़ा बाजार सीमेंट रोड पर एकत्रित होंगे वहां से जुलूस के रूप में अखाड़े एवं मातमी धुन मरसिए पढ़ते हुए, 3:30 कर्बला शरीफ के लिए रवाना होंगे l लास्ट मुकाम गागरोन गेट पर लगाया जाएगा l वहां से 7:30 मगरिब की नमाज के बाद कर्बला के लिए रवाना होंगे l सभी मोहर्रम काला खाकरा एनीकट के पास कर्बला घाट पर कालीसिंध नदी में ठंडे किए जाएंगे l