सकल चौकी मालवा मेवाड़ आमद भादवा माता के तत्वावधान में रैगर समाज का विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नीमच, मध्यप्रदेश भादवा माता के पवित्र स्थल पर सकल चौकी मालवा मेवाड़ आमद भादवा माता के तत्वावधान में रैगर समाज का विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार 25 जून 2023 को 11 बजे आयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब एवम संत महात्माओं के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष दिलीप जाबडोलिया, पूर्व अध्यक्ष सूरजमल बाकोलिया मंचासिन थे ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सकल चौकी भादवा माता के भूतपूर्व अध्यक्ष, वयोवृद्ध अमरचंद मांदोरिया, सूरजमल बकोलिया, भूतपूर्व कोषाध्यक्ष लाभचंद मोहिल, भूतपूर्व सचिव नाथू लाल सोकरीया, पूर्व सचिव सत्यपाल बरांडिया, पूर्व एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष मनीष मांदोरिया मंचासीन हुए । इनका अतिथि देवो भव की परंपरा अनुसार तिलक माला एवं केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया उसके तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन हेतु प्रोफेसर जगदीश खटनावलिया, प्रोफेसर दशरथ जरूथरिया एवं मोटिवेशनल स्पीकर धीरज मंडोरिया को आमंत्रित किया गया l जिन्होंने कार्यक्रम में आये सभी बालक बालिकाओं को अपने अपने वक्तव्य से मार्गदर्शन दिया ।
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन सकल चौकी भादवामाता समिति के अध्यक्ष दिलीप जाबड़ोलिया द्वारा दिया गया, जिसमें उनके द्वारा समाज के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में समस्त जानकारियां दी गई एवं समाज से कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया । उनके द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभावान 25 छात्र-छात्राओं जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें प्रति विद्यार्थी को रूपये 1000/- की प्रोत्साहन राशि मंच से प्रदान की गई । प्रतिभा सम्मान समारोह में रैगर समाज के 10वीं 12वीं एवम समस्त डिप्लोमा एवं डिग्री में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, खेलकूद में उच्च स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों, नवनियुक्त शासकीय सेवकों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में 300 के लगभग प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में 12वी व 10वी के टापर को स्व० नेहा चंगेरीवाल की स्मृति में उनके दादाजी बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल द्वारा नगद पुरस्कार के रूप में दो छात्रों को 500/- 500/- रुपए दिए गए ।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा एमपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल, गंगापुत्र मध्य प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष महेश वर्मा, अखिल भारतीय रैगर महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मांदोरिया सहित समाज के कई गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रमेश खटनावलिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सकल चौकी मालवा मेवाड आमद चोकि भादवामाता के सचिव प्रवीण बाकोलिया कनगट्टि द्वारा व्यक्त किया गया । सामूहिक स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।