बद्रीलाल जी तोनगरिया (पूर्व जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभा रैगर महासभा) का जन्मदिन मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l सामाजिक संस्था अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला झालावाड के पूर्व जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बद्रीलाल जी तोनगरिया ने वीरवार 15 जून 2023 को अपने परिजनों व सामाजिक शुभचिंतको के साथ केक काटकर व हैप्पी बर्थडे सांग गाकर जन्मदिन मनाया गया l वहां उपस्थित लोगों ने बद्रीलाल जी तोनगरिया को जन्मदिन की बधाई दी और सदा स्वस्थ रहने और उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं की l
पूर्व जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बद्रीलाल जी तोनगरिया ने उपस्थित परिजनों व सामाजिक शुभचिंतको का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के मद्देनजर रखते हुए हम सभी व्यक्तियों द्वारा जिले को हरा-भरा करने के उद्देश्य से गावों में नीम, गुलमोहर, कदम, जामुन, करंज, अमलतास आदि के फलदार और छायादार पौधे रोपित करना चाहिए l हमारे जीवन में पेड़ का बहुत महत्व है, बिना पेड़-पौधो के हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है l