Saturday 09 November 2024 10:51 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

मादीपुर में चल रहे पांच दिवसीय निशुल्क सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग का प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  रैगर समाज में सामाजिक स्तर पर दिल्ली प्रान्त में सामाजिक क्षेत्रीय रैगर पंचायतो ने विकास कार्यों और कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रणी भूमिका निभाई है l मादीपुर क्षेत्र में कार्यरत रैगर समाज पंचायत के तत्वाधान में नारी शक्ति रैगर संगठन के द्वारा दिल्ली पुलिस के सहयोग से विष्णु मंदिर में 30 मई से 03 जून तक युवतियों और बालिकाओं के लिए पांच दिवसीय निशुल्क सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित कर समाज की 350 बहन बेटियों को प्रशिक्षित किया l आज सोमवार 05 जून को दिल्ली पुलिस के ACP द्वारा प्रतिभागी 350 बहन बेटियों को प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया l

सोमवार 05 जून को मादीपुर क्षेत्र में कार्यरत रैगर समाज पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया और उनके मंत्रीमंडल के पदाधिकारियों द्वारा तालियों की गडगडाहट के बीच सुमन पुष्करण (ACP दिल्ली पुलिस), संजय कुमार नांगलिया (ACP दिल्ली पुलिस) संदीप जी (चौकी इंचार्ज मादीपुर), श्याम सुंदर जी (ASI, इनचार्ज सेल्फ डिफेंस) व प्रशिक्षक सुमन को अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में सुमन पुष्करण (ACP दिल्ली पुलिस), संजय कुमार नांगलिया (ACP दिल्ली पुलिस) ने प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों और बालिकाओं से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया और किसी भी समस्या हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया l

कार्यक्रम के अन्तिम दिन शनिवार 03 जून को मादीपुर के विधायक गिरिश सोनी जी व उनकी धर्मपत्नि श्रीमती ममता सोनी, निगम पार्षद साहिल गंगवाल जी, दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजीलाल बाकोलिया जी व उनके मंत्रीमंडल के सभी पदाधिकारीगण, पूर्व प्रधान प्रदीप मोहन चांदोलिया, पूर्व महामंत्री परमानंद जाजोरिया जी, श्रीमति ज्योति बढीवाल जी, लक्षमी नारायण शेरसिया जी, समाजहित एक्सप्रेस के मुख्य संपादक रघुबीर सिह गाडेगांवलिया, समाजसेवी चन्द्रशेखर मारवाह जी, रैगर जागृति मिशन मादीपुर के रविन्द्र कनवाडिया जी, फूल सिह सबलाणिया जी, कपिल सक्करवाल जी, प्रभु दयाल शेरसिया जी सहित अनेक सम्माजिक, राजनीतिक ओर धार्मिक लोगो ने आकर कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की । दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजीलाल बाकोलिया, और पूर्व प्रधान प्रदीप मोहन चांदोलिया द्वारा कार्यक्रम हेतु 2100/- 2100/- रूपये की सहयोग राशि भेट की l  

रैगर समाज पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया और नारी शक्ति रैगर संगठन की अध्यक्षा व संयोजिका श्रीमति गीता सक्करवाल द्वारा पांच दिन तक कार्यक्रम को सहयोग करने पर मादीपुर मेन मार्किट व्यापर मंडल के प्रधान बाबूलाल गोयल व उनके मंत्रीमंडल के सदस्यों को अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया l इसके अलावा मादीपुर के विधायक गिरिश सोनी, निगम पार्षद साहिल गंगवाल, दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजीलाल बाकोलिया, पूर्व प्रधान प्रदीप मोहन चांदोलिया, समाजहित एक्सप्रेस के मुख्य संपादक रघुबीर सिह गाडेगांवलिया व समाजसेवी रवि शंकर देवतवाल को अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया l

नारी रैगर शक्ति संगठन की सक्रिय टीम के सदस्यों का भी इस कार्यक्रम में तन्मयता से भूमिका निभाने पर रैगर समाज पंचायत के प्रधान द्वारा अध्यक्षा व संयोजिका श्रीमति गीता सक्करवाल, मीना झंगिणिया सह-संयोजिका, रंजीता सांठोलिया सह-संयोजिका, कविता खोलिया सह-संयोजिका, बिमलेश सरसूनिया सह-संयोजिका, मधु तोणगरिया सह-संयोजिका, ज्योति जाटोलिया, मीना सक्करवाल, सुनीता जाटोलिया, यशोदा कांसोटिया, मधु नोगिया, सुनीता मौर्या, ममता बाकोलिया, आशा बोकोलिया, कृष्णा सक्करवाल,कृष्णा सक्करवाल,गीता गाडेगावलिया, सीमा गोसाईं, कदम्बरी राजोरिया,कल्पना तोणगरिया, पूनम सक्करवाल,निर्मल रावत,ज्योति मौर्या,सीमा कनवाड़िया आदि को भी अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया l

विशेष बात यह रही कि मादीपुर क्षेत्र में कार्यरत रैगर समाज पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया और उनके मंत्रीमंडल के पदाधिकारियों द्वारा पांच दिवसीय निशुल्क सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग के कार्यक्रम में तन-मन-धन से नारी शक्ति रैगर संगठन का सहयोग किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close