अखिल भारतीय रेगर महासभा झालावाड़ की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l झालावाड़ 04 जून। अखिल भारतीय रेगर महासभा झालावाड़ के तत्वावधान में आज दिनांक 04.06.2023 रविवार को स्थान राधा रमण मांगलिक भवन में प्रातः 11 बजे, अ.भा.रेगर युवा महासभा, महिला जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के स्वागत सम्मान परिचय की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं महान समाज सुधारक स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
बैठक में अ.भा.रे.महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बद्रीलाल तोणगरिया मुख्य अतिथि एवं जिला अध्यक्ष राजू रेगर (पहलवान) की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसके विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष बिरधीचन्द बजेपुरिया, शंकरलाल बहरवाल, बाबूलाल बहरवाल, विष्णुदयाल रेगर रहे । विशेष आमंत्रित में पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश चांदोलिया रहे । बैठक में जिले की तीनो कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सदस्यों का स्वागत अभिनन्दन किया गया और माला पहनाकर समाज की विकास हेतु कार्य एवं उत्तदायित्व सौंपा गया ।
बैठक में समाज के विकास, शिक्षा एवं कुरूतियों को मिटाने पर गहनता से विचार विमर्श किया गया और छात्रावास हेतु भूमि आवंटन में आ रही समस्याओं एवं प्रगति पर भी सभी ने अपने विचार प्रकट किये । रेगर समाज महासभा की तीनो कार्यकारिणी को सुचारू रूप से एक जुट होकर कार्य करने के लिए बिरधीचन्द बजेपुरिया ने अलग-अलग 5100रूपये प्रत्येक जिला अध्यक्ष को आर्थिक सहयोग राशि देने की घोषणा की गई । रेगर समाज के युवा एवं शिक्षित छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में रोजगार के लिए मोटिवेशन केम्प आयोजन करने एवं सहायता के लिए मनोहरलाल भसावड़िया ने 11000 रूपये केम्प आयोजन के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की एवं वार्षिक कार्ययोजना बनाकर समाज के विकास हेतु कार्य करें ।
बैठक में ओमप्रकाश चांदोलिया पुलिस उप अधीक्षक द्वारा रेगर समाज में बालकों की शिक्षा एवं महिला छात्रावास की भूमि मांग पर अपने विचार प्रकट किये । युवा जिला अध्यक्ष शिवराज तोणगरिया ने भी अपनी युवा कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया और अ.भा.रे.महासभा का एक जुट होकर समाज के विकास कार्य हेतु पूर्णरूप से सहयोग और साथ देने का वादा किया गया । बैठक में महिला जिला अध्यक्ष इन्दिरा देवी बहेरवाल भी अपनी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहीं । जिला अध्यक्ष राजू रेगर द्वारा समाज के विकास, युवाओं के प्रतिभा सम्मान एवं समाज में व्याप्त कुरूतियों को रोकने पर विचार प्रकट किये । बैठक में समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और बारी-बारी से अपने-अपने विचार प्रकट किये ।
बैठक में उपस्थित सदस्यों बाबूलाल तोणगरिया, बाबूलाल बजेपुरिया, महासचिव बाबूलाल भसावड़िया, उपाध्यक्ष रमेश ओवरिया, रामनारायण ओलण्डिया, सचिव सूरजमल रेगर, जानकीलाल ओवरिया, प्रचार प्रसार सचिव रामस्वरूप, धनराज ओवरिया, संगठन मंत्री दिनेश कुमार सोकरिया, कृष्णगोपाल सोकरिया, कोषाध्यक्ष घनश्याम गुणसारिया, कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम, कन्हैयालाल तगाया, मूलचन्द गुंसाईवाल, बाबूलाल तोणगरिया, हरीबल्लभ चांदोरिया, रामलाल रेगर पत्रकार, रेखाचन्द रेगर, पप्पूलाल रेगर आदि समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । जिले की तहसील से पधारे सभी तहसील अध्यक्षों का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया । बैठक का संचालन रामप्रकाश राठौड़िया प्रिसीपल, मनोहरलाल भसावड़िया, द्वारा सुचाय रूप से किया गया । अन्त में कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारीगणों का जिला उपाध्यक्ष रामनारायण ओलण्डिया द्वारा आभार प्रकट किया गया और बैठक समापन की घोषणा की गई ।