मास्टर लक्षण सिंह अटल मार्ग की नामकरण पट्टिका को अज्ञात लोगो द्वारा तोड़ने पर क्षेत्रीय लोगो में रोष व्याप्त
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बीते रविवार 28 मई 2023 को रात में अज्ञात शरारती तत्वों ने मास्टर लक्षण सिंह अटल मार्ग की नामकरण पट्टिका को तोड दिया, साथ ही रैगर समाज के धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप चौक के पत्थर को भी तोड़ने का प्रयास किया गया है । जिसके कारण रैगर समाज के लोगों को ठेस पहुंची है । समाज के लोगो में रोष व्याप्त है लोगो ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रशासन मामले की जांच करवा कर दोषियों को गिरफ्तार करने नामकरण पट्टिका को पुनः स्थापित किए जाने की मांग की है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बापा नगर शिव मंदिर चौक आर्य समाज रोड का नामकरण स्व: मास्टर लक्षण सिंह अटल मार्ग 8 मार्च 2022 (मंगलवार) को समाज के कई गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति में हुआ था l बीते रविवार 28 मई 2023 को रात में अज्ञात शरारती तत्वों ने मास्टर लक्षण सिंह अटल मार्ग की नामकरण पट्टिका को तोड दिया, साथ ही रैगर समाज के धर्म गुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप चौक के पत्थर को भी तोड़ने का प्रयास किया गया है ।
नुपुर बड़ोलिया ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े दुःख की बात है करोल बाग में कई संस्थाएं – संगठन उनके नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकतीं है, लेकिन इस निंदनीय हरकत बीते रविवार 28 मई 2023 को रात में अज्ञात शरारती तत्वों ने मास्टर लक्षण सिंह अटल मार्ग की नामकरण पट्टिका को तोडने की घटना को अंजाम दिया और क्षेत्रीय विधायक और निगम पार्षद द्वारा इस पर संज्ञान नहीं लिया गया l हमारी प्रशासन से मांग है मामले की जांच करवा कर दोषियों को गिरफ्तार करने नामकरण पट्टिका को पुनः स्थापित किया जाय l