Saturday 09 November 2024 10:13 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानलाइफस्टाइल

श्री रैगर समाज छात्रावास एवं संस्थान केकड़ी के तत्वाधान मे आयोजित अंतराष्ट्रीय राष्ट्रीय भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (सुखदेव आरटिया बिजयनगर) l  श्री रैगर समाज छात्रावास एवं संस्थान केकड़ी के तत्वाधान में 25 मई 2023 को  केकड़ी में अजमेर रोड स्थित कटारिया ग्रीन में रेगर समाज का विश्व में नाम रोशन करने वाले रेगर रत्न, दानवीर सेठ निवासी छोटी  खाटू नागौर हाल मुकाम न्यूयॉर्क अमेरिका के भंवर लाल जी नवल के मुख्य आतिथ्य में समारोह संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि  रैगर समाज के  अन्तर्राष्ट्रीय भामाशाह  रैगर रत्न सेठ भंवर लाल  जी नवल साहब  व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी व उनके सुपुत्र एवं परिवार जनो को केकड़ी शहर  में रथ में बिठाकर सैकड़ों  मंगलकलशों के साथ भव्य  शोभायात्रा निकाली गई । मुख्य अतिथि द्वारा केकड़ी छात्रावास के विकास हेतु एक करोड रूपये की घोषणा की गई l

वीरवार को प्रातः सेठ भंवर लाल जी नवल ने सपरिवार रैगर समाज के सावर रोड स्थित छात्रावास का अवलोकन किया । वहां से सैकड़ों रेगर समाज की महिलाओं बालिकाओं ने रंग-बिरंगे नवीन वस्त्र धारण किए हुए, कलश सिर पर रखे हुए, बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते हुए, सेठ साहब के परिवार के सदस्यों को घोड़ा बग्गीयों में बिठाकर कलश यात्रा प्रारंभ की । जो भैरूगेट, सूरजपोल गेट, खिड़की गेट, घंटाघर, अजमेरी गेट, नगर पालिका रोड होते हुए कटारिया ग्रीन पैलेस पहुंची । कलश यात्रा में पुरुष भी एक से बढ़कर एक नवीन वस्त्र धारण किए हुए, कलश यात्रा का आनंद लेते हुए, नाचते गाते चल रहे थे । कलश यात्रा में सेठ साहब परिवार के पुरुष पचरंगी सांफों में और महिलाएं सुंदर साड़ियों में और सेठानी श्रीमती कौशल्या देवी जी सोने का मुकुट पहने हुए मनमोहक लग रहे थे ।

समारोह में पहुंचकर सेठ साहब और अतिथियों ने भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, समारोह की विधिवत शुरुआत की । समारोह में विशिष्ट अतिथि सेठ साहब की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, नरेंद्र कुमार नवल पुत्र, सुरेंद्र कुमार नवल उनके भाई, अशोक कुमार सिंवासिया उद्योगपति रिया बड़ी नागौर, दामाद प्रकाश जी मौर्य, विशिष्ट अतिथि कर्नल दुर्गा लाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, गोपीलाल मुंडेतिया शाहपुरा समाजसेवी, ब्रजराज बोहरा राष्ट्रीय प्रचारक ब्यावर, श्रीमती संपत देवी झा डोडिया उपाध्यक्ष नगर पालिका केकड़ी, गोपाल लाल वर्मा नर्सिंग अधीक्षक सेवानिवृत्त, कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश बड़ौदा छात्रावास अध्यक्ष ने की ।

सेठ नवल साहब छोटी खाटू नागौर में जन्म लेकर व्यवसाय के लिए न्यूयॉर्क अमेरिका गए और वहां से पैसे कमा कर भारत के सैकड़ों गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं । हजारों गरीब कन्याओं का विवाह करवाया । कई स्कूल, हॉस्पिटल, धर्मशाला बनवाकर माता-पिता, परिवार, गांव, राजस्थान व देश का नाम रोशन किया है ।  

उन्होंने शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए रेगर समाज की छात्रावास केकड़ी में एक करोड रुपए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की है । इसके लिए समस्त रेगर समाज उनके दीर्घायु और यशस्वी होने की कामना करता है ।

दो हाथों से लुटाता हैं हजार हाथों से ईश्वर लौटा देता है l

प्रकाश जी मौर्य ने और कर्नल कर्नल दुर्गा लाल ने उद्बोधन में कहा कि नवल साहब दो हाथों से दान देते हैं, और ईश्वर उनको हजार हाथों से वापस लोटाकर दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि कर देते हैं ।

समारोह में ब्यावर, विजयनगर, गुलाबपुरा, हुरड़ा, अजमेर, जयपुर, शाहपुरा, भीलवाड़ा, सांगरिया, फुलिया कला, कादेड़ा और संपूर्ण राजस्थान से सैकड़ों समाज प्रेमी पधार कर सेठ साहब का अभिवादन किया, हार्दिक आभार व्यक्त किया। भीलवाड़ा से कैलाश देवतवाल, राजू पेंटर, हरिराम जागृत, ब्यावर से अनिल आर्य, बाबूलाल नवल, हेमराज चोरोटिया बिजयनगर से सीताराम पंवार, सुखदेव आर्टिया, महावीर हिनुणिया, सुरेश मुंडोतिया, कैलाश हिनुणिया, हुरडा से गणपत लाल तनगरिया, मूलचंद नुवाल, गोपाल सुकरिया, आगूचा से पूरणमल उज्जैनिया, रामदयाल उज्जैनिया, कोठियां से सूरज मल झरोटिया, सांगरिया से रतनलाल आरटिया, रामस्वरूप भांकरिवाल शाहपुरा से रतन लाल आरटिया, देवीलाल निंदरिया, मेवा लाल जागृत, कादेड़ा से रामप्रसाद जलूथरिया, फूलियाकलां से बीरम लाल डडवाडिया, जालिया सैकण्ड से पवन कुमार तगाया, कोहडा से रामधन डडवाडिया ने टीम के साथ पहुंचकर सेठ साहब का स्वागत किया ।

अतिथियों का स्वागत रामेश्वर गढ़वाल, रामस्वरूप सलामडिया, प्रभुलाल बदलोटिया, पूरणमल झारोटिया, प्रह्लाद झारोटिया, मोहनलाल कांसोटिया, गंगाराम कांसोटिया, लादूराम सलामडिया, राम निवास वर्मा, प्रभुलाल जागृत, राजेंद्र झारोटिया, पूरणमल गोलिया, रमेश झारोटिया राजेंद्र झारोटिया, सुरेश चंद गढ़वाल, डॉक्टर राम लाल उज्जैनिया, मोहनलाल हिनुनिया, प्रवीण कुमार कांसोटिया, घीसा लाल बड़ा रिया, हगामी लाल डीडवानिया, बाबू लाल तुनगरिया, रामस्वरूप डबरिया, प्रभुलाल आरटिया, मथुरा लाल गढ़वाल, गोवर्धन लाल बजेटिया, प्रभात बालोटिया, भेरू लाल सलामडिया, महावीर हिनुनिया, जगदीश गढवाल, विनोद गढ़वाल, सीताराम डीडवानिया, भंवरलाल बड़ोलिया, हजारीलाल सांकरिया रंगलाल उदेणिया ने अतिथियों का तिलक, माला, साफा, स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल और आकर्षक संचालन रामेश्वर लाल झाड़ोटिया, गोपाल लाल बदलोटिया, भेरूलाल सलामडिया ने किया । समारोह के बाद आये हुए सभी रैगर महानुभावो ने स्वरूचि भोज का आनंद लिया ।

समारोह के अंत में संयोजक कर्नल दुर्गा लाल रैगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, अखिल भारतीय रैगर महासभा अजमेर ग्रामीण के अध्यक्ष रामस्वरूप सलावण्डिया, छात्रावास प्रबन्ध एवं विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश जी बडोला, समाज सेवी ब्रजराज बोहरा जी सहित सभी की ओर से केकड़ी परिक्षेत्र की समस्त रैगर समाज की टीम जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात अथक प्रयास किया, उन सभी का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close