Thursday 12 December 2024 6:45 AM
Samajhitexpressताजा खबरेंधर्मनई दिल्ली

समाजसेवी योगेश्वरी पीपलीवाल द्वारा कैंसर से पीड़ित लड़की को बिहार अपने घर जाने के लिए जन सहयोग से एम्बुलेंस की व्यवस्था की

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  गरीबों व असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है । हर साम‌र्थ्यवान व्यक्ति को गरीबी और असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए । कैंसर से पीड़ित बिहार से 16 साल की एक लड़की अपना इलाज कराने सफदरजंग अस्पताल मे आईं थीं, जिसको कैंसर लाईलाज होने पर डॉक्टर ने जवाब दे दिया था l ऐसे में आर्थिक तंगी के कारण परिजन एम्बुलेंस से बिहार वापस घर ले जाने हेतु परेशान थे l जिसकी जानकारी योगेश्वरी पीपलीवाल अध्यक्षा SSAG Trust ओर दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत की मंत्री को मिली तो उन्होंने उस पीड़ित लड़की के लिए लोगो के आर्थिक सहयोग से बिहार जाने हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था की l

योगेश्वरी पीपलीवाल अध्यक्षा SSAG Trust ओर दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत की मंत्री पीड़ित लड़की के बारे में पता लगने के बाद तुरंत उस पीड़ित लड़की को एम्बुलेंस से घर भिजवाने हेतु कुछ लोगो से आर्थिक सहयोग के लिए सम्पर्क किया जिनमे अमर सिंह चौहान जी, अनिल कुमार अकरणिया जी, बंटी भूरंडा जी, स्वाति दास जी, शुभम जी, पुनीत जी, ज्योति जलूथरिया जी, मोहित चौहान जी, गगन सोनकर जी, नेहा कौशिक जी, सूरजीत जी, सत्यम जी, विष्णु जी आदि लोगो के आर्थिक सहयोग से उस पीड़ित लड़की को बिहार वापिस भिजवाने का पुनीत कार्य कर, उन सभी सहयोगकर्ता साथियों का दिल से धन्यवाद किया l

योगेश्वरी पीपलीवाल ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है । हर साम‌र्थ्यवान व्यक्ति को गरीबों और असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए । मैं पुनः उन सभी सहयोगकर्ता साथियों का दिल से धन्यवाद व आभार प्रकट करती हूँ कि आप लोगों ने उस असहाय लड़की के दर्द को समझा और आगे बढ़कर अपना योगदान दिया, और मैं उम्मीद करती हूं कि आप भविष्य में भी इसी प्रकार गरीबों व असहायों की मदद करके पुन्य के भागीदार बनते रहेंगे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close