Saturday 09 November 2024 10:32 PM
Samajhitexpressजयपुरनई दिल्लीराजस्थान

ग्राम गाड़रवाड़ा नूरजी तहसील खानपुर मे प्रियंका कुमारी का विवाह पवन कुमार बैरवा के साथ संपन्न हुआ

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  ग्राम गाड़रवाड़ा नूरजी तहसील खानपुर मे दिनांक 2/5/2023 को स्वर्गीय रामकिशनजी बैरवा की पुत्री प्रियंका कुमारी का विवाह पवनकुमार सुपुत्र कन्हैयालाल जी बैरवा मुंडला जिला बारा वालो के साथ संपन्न हुआ l इस समारोह मे सबसे पहले बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर फूलमाला बसपा झालावाड़ जिला प्रभारी राम भरोस बैरवा द्वारा पहनाने के बाद वर वधु को बाबा साहब की तस्वीर भेंट की गईं ।

शादी समारोह मे आये समाज के लोगो से बाबा साहब का बहुजन के लिए योगदान उनका संघर्ष व समाज फैली कुरीतियों अन्धविश्वाश पांखड को दूर करने समाज मे भाईचारा एकता बनाये रखने व बालको को शिक्षित करने अपने हक़ अधिकार के लिए सतर्क रहने एव आनेवाले चुनाव मे अपने मत का सही उपयोग करने पर जोर दिया गया ।

इस अवसर पर कन्हैयालाल जी बैरवा, रामस्वरूप बैरवा, लक्ष्मी नारायजी, जागनाथजी, मुकेश जी, लक्ष्मण जी, हेमराज बैरवा, मोतीलाल बैरवा, शिवजीलाल बैरवा, रामचरण बैरवा, रामेश्वर बैरवा, मुकेश बैरवा, देशराज, पवन, मुरली जी, धीरप जी, मुकेश जी, रणजीत, राकेशजी, बालमुकुंद बेरवा, बसपा जिला प्रभारी बारा कैलाश बाई, घिसीबाई, निर्मलबाई, मोहिनीबाई, नटी बाई, सीताबाई, सीता देवी, राधाबाई, टीना बाई, रेखाकुमारी, सुमित्रा बाई आदि उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close