दिल्ली में बुद्धवार को बादल बरसने और तेज हवाओं के चलने से लोगो को ठंड का एहसास
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बुद्धवार 3 मई को दिल्ली में बादल बरसने और तेज हवाओं के चलने से लोगो को ठंड का एहसास हुआ । पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली में हल्की व मध्यम तीव्रता की बारिश हो रही है और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं । स्कूल की छुट्टी होने के समय बारिश होने से बच्चे भीगते हुए घर पहुंचे l
दिल्ली के आस-पास के इलाकों में 3 मई को तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है l यूं तो मई का महीना खतरनाक गर्मी वाला होता है लेकिन बीते दिनों हुई बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है । मौसम विभाग द्वारा बुद्धवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया हुआ था, कि बुधवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है ।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में अभी पांच दिन तक कम या ज्यादा वर्षा होने और बादल छाए रहने वाला मौसम बना रहेगा । आठ मई से मौसम खुल जाएगा ।