महंगाई राहत कैंप 2023 ग्राम पंचायत बांस खेड़ी लोढान में पूर्व विधायक द्वारा फीता काटकर किया शुभारंभ
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l सोमवार 01 मई 2023 को महंगाई राहत कैंप ग्राम पंचायत बांस खेड़ी लोढान का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश मीणा द्वारा फीता काटकर किया गया l पूर्व विधायक कैलाश मीणा द्वारा ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी दी एवं ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया l
पूर्व विधायक द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर एक हजार करने, घरेलू बिजली दौ सौ यूनिट फ्री करने, किसानों के लिए दो हजार यूनिट फ्री करने, पच्चीस लाख का फ्री इलाज, दस लाख का स्वास्थ्य बीमा, फ्री राशन किट, 500 रुपये में उज्जवला गैस सिलेंडर भरने आदि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के बारे में समझाया गया l कैंप में सभी लाभार्थियों का कार्य निशुल्क एवं मौके पर ही किया गया l आज के कैंप में 1500 योजनाओं में लाभ वितरित किया गया l
कैंप में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी जनक सिंह तहसीलदार भेरूलाल व विकास अधिकारी कैलाश मीणा सरपंच राजू लाल उपसरपंच बनवारी लाल उपप्रधान प्रेम नारायण भील ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामविलास मीणा व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l