झालावाड़ पुलिस द्वारा मादक प्रदार्थ व अवैध आग्नेयास्त्रो की धरपकड़ के दौरान एक बदमाश को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया
दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l राजस्थान की झालावाड़ पुलिस द्वारा मादक प्रदार्थ व अवैध आग्नेयास्त्रो की धरपकड़ के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस ने वीरवार 27 अप्रैल को एक बदमाश लोकेश उर्फ़ बिट्टू उर्फ़ पाशा को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है l अवैध हथियार प्राप्ति के स्त्रोतों एवं अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के बारे में लोकेश उर्फ़ बिट्टू उर्फ़ पाशा से पूछताछ जारी है l
प्रेस नोट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरवार 27 अप्रैल को अदालत के सामने फारेस्ट रोड पर एक व्यक्ति के संदिग्ध स्थिति में घुमने व उसके पास कोई संदिग्ध वस्तु होने की जानकारी प्राप्त होने पर थाना कोतवाली की टीम द्वारा एक्शन के तहत कार्यवाही करते हुए अपराधी लोकेश उर्फ़ बिट्टू उर्फ़ पाशा को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र एक पिस्टल जब्त की है l अपराधी की पहचान लोकेश उर्फ़ बिट्टू उर्फ़ पाशा पुत्र ओमप्रकाश उम्र 23 वर्ष निवासी नला मोहल्ला भीमसिंह जी की हवेली के पीछे झालावाड के रूप में हुई है l
उक्त बदमाश के विरुद्ध अवैध आग्नेयास्त्रो की धाराओ में प्रकरण दर्ज कर लिया है l अवैध हथियार प्राप्ति के स्त्रोतों एवं अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के बारे में मनोवैज्ञानिक व आधुनिक तकनीक से पूछताछ कर हथियार तस्करी के नेटवर्क के बारे में अनुसन्धान किया जा रहा है l थाना कोतवाली की अवैध हथियार, मादक प्रदार्थ तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है l