दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वाधान में भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी की 132वी जयंती मनाई गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वाधान में रविवार 16 अप्रैल 2023 को ज्वालापुरी आर. ब्लाक पार्क में भारतीय संविधान के अलौकिक शिल्पकार, विश्व बन्धुत्व के अमर पुजारी, भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी की 132वी जयंती धूमधाम से मनाई गई l इस दौरान बाबा साहेब व संत श्री दुर्बलनाथ महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस दौरान सभी समाजसेवियों और युवाओं ने एक-दूसरे का सम्मान कर जन्मोत्सव की एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी और जय भीम के नारे भी लगाए ।
रविवार को ज्वालापुरी में आयोजित भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी की 132वी जयंती के कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी एवं अम्बेडकरवादी डॉ० अशोक निर्वाण जी व नारी शक्ति क्लब की अध्यक्षा एवं प्रमुख समाजसेविका श्रीमती मंजू बागड़ी चौहान जी ने दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी व संत श्री दुर्बलनाथ महाराज को कोटि कोटि नमन किया । उपस्थित सभी समाजसेवियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया । इस दौरान सभी समाजसेवियों और युवाओं ने एक-दूसरे का सम्मान कर जन्मोत्सव की एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी और जय भीम के नारे भी लगाए ।
इस कार्यक्रम में पीवीसी मार्किट टिकरी कलां के प्रधान मामराज बड़गुजर जी, पीवीसी मार्किट ज्वालापुरी के पूर्व चेयरमैन हरफूल सिंह बागोरिया, राजेन्द्र बागोरिया, समाज सेवी एवं सहायक प्रोफेसर रवि महेन्द्रा जी, प्राचीन शिव मंदिर ज्वालापुरी के प्रधान हरिशचन्द राजौरा जी, दुर्बलनाथ मन्दिर ज्वाला पुरी के प्रधान कैलाश सांखला जी, निहाल विहार दुर्बलनाथ मन्दिर के पूर्व प्रधान मंगल मल्होत्रा जी, दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर जी, समाजसेवी चमनलाल नागर जी, समाजहित एक्सप्रेस के प्रधान संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया सहित कई प्रमुख समाजसेवियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया ।
समाजसेवी एवं अम्बेडकरवादी डॉ० अशोक निर्वाण जी ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर का भारत के लोकतंत्र में योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता । आज बाबा साहब के संविधान की वजह से सभी को शिक्षा और स्वतंत्र जीवन जीने के अधिकार प्राप्त हुए हैं l ऐसी महान विभूति पर हर भारतीय को गर्व है । बाबा साहब कहते थे कि हम सब सबसे पहले भारतीय हैं, बाद में भी भारतीय हैं और अंत में भी भारतीय ही हैं । हम सब को बाबा साहेब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए l
दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता भाई सुरेन्द्र बहल, उपाध्यक्ष राकेश खिंच्ची, महासचिव प्रेम सोलंकी, सचिव किशन लाल बागोरिया, सह-सचिव दीपक बहल, राम निवास तंवर, सदस्य प्रमोद बागोरिया, श्याम लाल बागड़ी, सज्जन नागर, महेन्द्र तोमर, महेन्द्र निम्बुचानिया, करण सिंह, हरीराम बागोरिया, राज बड़गुजर, सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे l