डा भीमराव अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राम लाल रेगर झालावाड़) l बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह की बैठक को आयोजित की गई, जिसमे जयंती मनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगामी बैठक 31.03.2023 शुक्रवार को शाम 6 बजे अंबेडकर भवन, झालावाड़ पर रखी जायेगी, जिसमे कमेटी गठन एवम जयंती से संबंधित सभी प्रकार के निर्णय लिए जाएंगे । बैठक में सुनीत जी, आरएन पंकजजी, मनोज जी मीना,लोकेश जी, बंकट जी, रामबाबू जी,बिरधीलाल जी, विवेक जी, कुलदीप जी, रामभरोस जी, पवन वर्मा उपस्थित रहे । अतः सभी सदस्यों से आग्रह हे कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे।