दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी0) द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी0) के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगों का त्योंहार होली पर रविवार 5 मार्च 2023 को प्रातः11.00 बजे श्री गंगा मंदिर में प्रधान रामजीलाल बोकोलिया की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा । जिसमे समाज के सभी लोग सादर आमंत्रित है l
होली मिलन समारोह के लिए दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी0) द्वारा सभी क्षेत्रीय पंचायतो और सामाजिक संगठनो को निमंत्रण पत्र द्वारा सादर आमंत्रित किया गया हैं । प्रधान रामजीलाल बोकोलिया ने सभी समाज बंधुओ से अपील की है कि रंगों के त्योंहार होली को खेलते समय रासायनिक रंगों के बजाय प्राकृतिक रंगों का ही इस्तेमाल कर परंपरा का पालन करें । होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ाता है और नफरतों और बुराइयों को दफन करता है l होली के अवसर पर एक दूसरे से सौहार्द बनाकर समाज के बीच में भाईचारा बढ़ाएं l