झालावाड़ असनावर:-कस्बे के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पूर्व विधायक कैलाश मीणा का आभार व्यक्त किया।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l असनावर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अकलेरा जाकर पूर्व विधायक कैलाश मीणा से मुलाकात कर एवं माल्यार्पण कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक का बजट में असनावर मैं राजकीय महाविद्यालय(कॉलेज) की महत्वपूर्ण सौगात दिलवाने के लिए क्षेत्रवासियों की तरफ से धन्यवाद दिया एवं आभार जताया। वही कैलाश मीणा ने नवनियुक्त कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड जिलाध्यक्ष नईम पठान (लक्की) का भी माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी l
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अकलेरा एवं पूर्व उप प्रधान भवानी सिंह गुर्जर सेवादल अकलेरा ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया लाल भील असनावर जनपद राधेश्याम भील बड़ोदिया सरपंच बालचन्द्र पाटीदार लावासल पूर्व सरपंच कमलेश गुर्जर किसान कामगार विधानसभा अध्यक्ष नानूराम गुर्जर ब्लॉक उपाध्यक्ष सेवादल जाकिर हुसैन ब्लॉक महासचिव सेवादल भवरलाल धुलिया भेरूलाल बैरवा असनावर नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार असनावर सेवादल नगर अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल छात्र नेता राकेश मीणा पूर्व ब्लॉक सचिव जसवंत सिंह गुर्जर खेरखेड़ा वार्ड पंच रघुवीर सिंह जोधाणा सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।