Thursday 12 December 2024 7:35 PM
चंडीगढ़ताजा खबरेंनई दिल्ली

अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा : बढ़ग़ुज्जर

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l कलानौर, रोहतक में खटीक धर्मशाला में बुद्धवार 22 फरवरी 2023 को SC आयोग के नव-आयुक्त वाईस चेयरमैन विजेंदर बढ़गुजर का भव्य स्वागत किया गया. इसके अलावा नव चयनित HCS करण बागोरिया का भी अभिनंदन किया गया l वाईस चेयरमैन बढ़गुजर जी को कलानौर सर्व समाज की पगड़ी नगर पालिका चेयरमैन विष्णु जी व पूर्व चेयरमैन भूप सिंह ने पहनाई, इसके अलावा HCS करण बागोरिया को पगड़ी डॉ० राम चन्दर बढ़गुजर, बालकृष्ण महेन्द्रा व जगदीश महेन्द्रा ने पहनाई l

अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन बढ़गुजर ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब एक होने का समय हैं, अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ता हैं शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन होगा l HCS करण बागोरिया ने कहा कि अगर दिल से मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं l करण बागोरिया ने कहा कि वे बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर को अपना आदर्श मानते हैं l

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० राम चन्दर बढ़गुजर ने की l मंच का संचालन दिल्ली विशविद्यालय के प्रोफेसर रवि महेन्द्रा ने किया l प्रोफेसर महेन्द्रा ने अपने सम्बोधन में कहा की कलानौर में भी एक हाईटेक पुस्तकालय बनना चाहिए, जिससे यहाँ के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे आ सके l यहाँ के बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है l

इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन विष्णु जी, पूर्व चेयरमैन भूप सिंह, पार्षद कपिल मालिक, पूर्व पार्षद दिनेश जांगड़ा, इंस्पेक्टर अशोक बागोरिया,हरभगवान महेन्द्रा,बबलू राणा, राजकुमार बढ़गुजर, सोमनाथ शर्मा,धर्मेश महेन्द्रा, अनूप कुमार, अमित रोहिल्ला,लखन महेन्द्रा,नवीन गौतम, कपिल बढ़गुजर, नवीन महेन्द्रा,सचिन मालिक, देव डांडा, पवन बदगुजर, धनराज महेन्द्रा,योगेश जांगड़ा, पवन महेन्द्रा, आजाद डांडा, श्याम लाल महेन्द्रा,अनिल बदगुजर सहित सैकड़ो सम्मानित साथी इस अवसर पर मौजूद रहें l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close