मालपुरा में तीन दिवसीय श्रमदान शिविर का समापन
युवा सशक्त होगा तभी देश मजबूत बनेगा : नेहरू युवा केन्द्र टोंक
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था के नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार आज नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलाल नगर मालपुरा व्दारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय श्रमदान शिविर कार्यक्रम का समापन रविवार को मालपुरा में हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सी एच सी मालपुरा डॉ. नासिर नकवी, तालुका विधिक सेवा समिति मालपुरा बेस्ट पी एल वी रामप्रसाद वर्मा,राजीविका बी पी एम मालपुरा रामफूल दोतानिया, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा,नगर पालिका पार्षद बबीता देवी, सचिव गिरधारी ठागरिया आदि अतिथियों ने स्वास्थ्य स्वच्छता,महिला अधिकारों,राजीविका, नेहरू युवा मण्डलों आदि के बारे में विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सी एच सी डॉ. नासिर नकवी ने स्वच्छता व कोरोना टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि देश का युवा सशक्त होगा तो देश मजबूत बनेगा। युवा अपनी क्षमताओं को पहचाने तो उनके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है। इसी क्रम में ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस पर कबूतर खाने,शिव मंदिर परिसर में साफ सफाई स्वच्छता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
द्वितीय दिवस में स्वच्छता के लिए जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों साफ-सफाई के प्रति जागरूकता किया। वहीं तीसरे दिन घाटी रोड़ पर पशुओं के लिए पानी की खैली का निर्माण किया एवं मरम्मत सहित अन्य कार्य कराए गए। इसके बाद सभी युवाओं ने बंजरी एवं कंकरीट एकत्रित की तथा पशुओं के पानी की खैली की नीव तैयार कर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाते हुए ढांचा तैयार कर खैली का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में शिविर में श्रमदान करने वाले 50 युवाओं को प्रमाण-पत्र कॉपी,पेन, फोल्डर स्टेशनरी सामग्री देकर सम्मानित किया । इस मौके पर भानू प्रताप, निर्मल, लोकेश,नेना, सुरेश, राजकुमार,आशा देवी,रामा देवी , प्रियंका आदि स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम सहयोग प्रदान किया।