डॉ० शोकीन वर्मा ने पिता के निधन पर मृत्युभोज नहीं करने का संकल्प पूरा कर एक अनुकरणीय मिसाल पेश की
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l निंबाहेड़ा 7 फरवरी, आज से दो दशक पूर्व रेगर समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा प्रशासन के चुनिंदा अधिकारियों के समक्ष डॉ०शोकीन वर्मा ने मृत्यु भोज नहीं करने का संकल्प लिया था l वह संकल्प वर्मा (मैवलिया) परिवार ने आज पूरा किया l
अभी हाल ही में 27 जनवरी को डॉ शोकीन वर्मा (मेवलीया निवासी अठाना) हाल मुकाम निंबाहेड़ा ने अपने पिता हीरालाल जी का स्वर्गवास हो गया था l उसकी पगड़ी रस्म को महंत लाल नाथ आश्रम दरियानाथ अठाना, अखिल भारतीय रैगर महासभा मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सूरजमल आर्य नीमच्, मेवाड़ रेगर प्रगतिशील संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबालाल शेरसिया बरडा बोरखेड़ी,कोषाध्यक्ष रामचंद्र पलिया, ब्राह्मण समाज के यू एस शर्मा, अग्रवाल समाज के सुरेश अग्रवाल, कायस्थ महासभा के एडवोकेट कुसुमलता भटनागर, मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष रामचंद्र बामनिया, परमानंद उज्जैनिया के सानिध्य में संपन्न कराई गई l
पगड़ी रस्म में समाज की ओर से डॉ शोकीन वर्मा को पंचायती पगड़ी बंधवा कर विधिवत रूप से बाकी सभी सामाजिक रस्मों को पूरी की गई, उसमें दोनों पति-पत्नि, एवं माता ने मृत्यु भोज नहीं करने का संकल्प आज पूरा किया l इस अवसर पर महंत लाल नाथ ने कहां कि वर्मा (मैवलिया) परिवार ने एक मिसाल कायम की, जिससे अन्य सभी समाज के लोग प्रेरणा लेगा l मेवाड़ मालवा के विभिन्न गांव से आए समाज के प्रमुखों ने अपना मत रखते हुए कहा कि मृत्यु भोज नहीं कर पगड़ी रस्म करने पर डॉ० वर्मा की इस पहल का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए l इससे पूर्व पगड़ी रसम में आए विभिन्न समाज के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने स्वर्गीय हीरालाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की l
कार्यक्रम में डॉ० शोकीन वर्मा ने बीएल नवल रेगर समाज छात्रावास में 11, 111 रुपए की सहयोग राशि रेगर प्रगतिशील संस्था के उपाध्यक्ष अंबालाल शेरसिया एवं कोषाध्यक्ष रामचंद्र पलिया, भज्जू लाल, नारूलाल, सूरजमल, परमानंद घीसुलाल, शंकर लाल रेगर धनगांव आदि को उक्त दान की राशि का चेक प्रदान किया गया l
इस मौके पर डॉ० ए आर अगवान, पत्रकार शांतिलाल चौहान, बेनाडीक कपूर ,बाबू लोने, बिहारी लाल सोलंकी, दिलीप मालू ,हिम्मत सिंह चौहान, पप्पू भाया, भोनी शंकर मेघवाल, मदन मेघवाल, सुरेश धोबी, रमेश चंदेरिया दिलीप मालू , मोहन विजवा, हजारी लाल मेघवाल, गोविंद विजवा आदि महिला-पुरुष उपस्थित रहे l
कार्यक्रम की रूपरेखा व संयोजन अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय सदस्य बाबूलाल चंगेरीवाल एवं संचालन अंबालाल शेरसिया ने किया l अंत में वर्मा परिवार की ओर से डॉ शोकीन वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया l