दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस, राम लाल रेगर l मांघ पूर्णिमा रविवार 5 फरवरी 2023 को महान समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646वी जयंती पर राधेश्याम चन्दौलिया (जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शोषित परिषद झालावाड़) के निवास धनवाड़ा पर माननीय ओमकार बुनकर साहब C M सेन्टर बैक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई l
बैठक में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पुस्तक वितरित की मुख्य वक्ता के रूप में इतिहासकार माननीय कृष्ण सिंह हाड़ा साहब, वक्ताओं के रूप मकसूद मसूरी, श्र धनीराम बौद्ध (जिलाध्यक्ष राज.बौद महासंघ), रणजीत यादव, बाबूलाल बैरवाल, सुनित कूमार बौद्ध, बद्रीलाल पटवारी, पप्पू लाल रैगर अध्यापक, रामस्वरूप बैरवा, रामभरोस बैरवा, ओंकार लाल ऐरवाल, सूफी हफीज जाकिर हुसैन, कमलेश, अनिता रैगर, श्रीमति अंन्जु, कुमारी हिमान्सी, आदि वक्ताओं ने संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।
समारोह के अंत में खीर का प्रसाद वितरण किया गया एवं राधेश्याम चन्दौलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन धनीराम बौद्ध ने किया l