डॉ.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के चुनाव में डॉ.अंजना वर्मा व डॉ.नवरत्न गुसाईवाल ने नामांकन भरा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर l डॉ० अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के चुनाव 13 नवम्बर को होने जा रहे है जिसके लिए वीरवार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 18 उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र भरे गए । चुनाव में पहली बार अध्यक्ष पद के लिए डॉ० अंजना वर्मा ने नामांकन किया है वही युवाओ की ओर से कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ० नवरत्न गुसाईंवाल ने नामांकन भरा है l दोनों ही प्रत्याशियों का अखिल भारतीय रैगर महासभा ने समर्थन किया है l
अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस.के. मोहनपुरिया की मौजूदगी में डॉ० अंजना वर्मा और डॉ० नवरत्न गुसाईंवाल ने अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरे है l इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस.के. मोहनपुरिया ने डॉ० वर्मा और डॉ० गुसाईंवाल का समर्थन करते हुए कहा कि पहली बार अध्यक्ष पद के लिए डॉ० अंजना वर्मा ने नामांकन किया है और युवाओ प्रतिनिधित्व करते हुए कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ० नवरत्न गुसाईंवाल ने नामांकन भरा है, रैगर महासभा दोनों प्रत्याशियों का स्वागत करती है और हम अनुसूचित जाति के अन्य संगठनों से भी अपील करते है कि इनको वोट देकर जितायें, ताकि आने वाले समय में महिला और युवा कुछ नया कर सकते है l
अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ० अंजना वर्मा ने कहा कि आज तक शिक्षा के क्षेत्र में तो महिलाएं आगे आई है लेकिन संगठन के क्षेत्र में महिलाओ की भागीदारी जितनी होनी चाहिए उतनी अभी है नहीं, तो मैंने बाबा साहब के आदर्शो का अनुशरण करते हुए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है ताकि मुझे देखकर अन्य महिलाएं भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए आगे आयें l
कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ० नवरत्न गुसाईंवाल ने कहा कि मैं सर्वप्रथम तो मैं बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के चरणों में नमन करता हूँ और अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस.के. मोहनपुरिया को नमन व धन्यवाद करता हूँ कि मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष का आशीर्वाद प्राप्त हुआ l आज इस अवसर पर मैं वादा करता हूँ कि आशीर्वाद की मर्यादा को कायम रखूँगा और डॉ० अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के कोष में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा l
जयपुर में 20 अक्टूबर को डॉ० अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी परिसर में नामांकन को लेकर दिनभर उम्मीदवारों की चहलकदमी देखने को मिली । अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 18 उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र भरे गए । जिसमे अध्यक्ष पद के लिए 06, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 02, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 05-05 सदस्यों ने नामांकन पत्र भरे । हालांकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख के बाद ही चुनाव को लेकर पूरी स्थिति साफ हो पाएगी ।