राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया से चतर सिंह रछौया ने जयपुर के रैगर छात्रावास स्थित ऑफिस में मुलाकात की
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वाधान में आगामी 09 अक्टूबर 2022 को जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन के विषय में शुक्रवार को चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया से जयपुर के कार्यालय में मुलाकात कर राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु चर्चा की l
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया से चर्चा के दौरान चतर सिंह रछौया ने राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में भाग लेने और व्यवस्था के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया और चतर सिंह रछौया ने अपनी ओर से एक बस लाने के लिए कहा l बातचीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया ने चतर सिंह रछौया को अपनी टीम के सदस्यों को राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में रैगर वीरों को प्रिंटेड टी-शर्ट पहनाकर लाने पर अपनी सहमति प्रदान की l चतर सिंह रछौया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया l
चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा) के साथ सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया जिंदाबाद, रैगर समाज जिंदाबाद और रैगर वीरों की जय हो जय हो के नारे लगाए l इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी महासचिव बृजमोहन मौर्य, कोषाध्यक्ष रमेश जलुथरिया, राष्ट्रीय संयोजक दयानंद कुलदीप, हीरालाल चौकडायत, नारायण सेवलिया, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व नितिन रछौया मौजूद रहे l