Wednesday 07 May 2025 2:33 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

जिला करोलबाग कांग्रेस कमेटी द्वारा दुध के बढे हुए दामो के विरोध में प्रदर्शन किया

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दुध के बढे हुए दामो के विरोध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के आहवान पर जिला करोलबाग कांग्रेस कमेटी के मदन खोरवाल जी के मार्ग दर्शन में हरीश दोतानिया उपाध्यक्ष जिला करोलबाग पुर्ण जिम्मेदारी सम्भालते हुए मदर डेयरी बुथ न. 321 पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया गया।

हरीश दोतानिया उपाध्यक्ष जिला करोलबाग कांग्रेस कमेटी ने समाजहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि देशभर में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का बड़े पैमाने पर लोगों के घर के बजट पर असर पड़ेगा, दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे।  इसके साथ ही बच्चों और बुजुर्गों के पोषण पर असर पड़ेगा। दूध की कीमत बढ़ने से लोग दूध कम मात्रा में खरीदेंगे, जिससे दूध की खपत पर असर पड़ेगा ।

विरोध प्रदर्शन में हरी शंकर गुप्ता जी, श्रीमती सुशीला खोरवाल जी, नरेश शर्मा नीटु जी, अजय विनायक जी, भीमसेन बन्द्रवाल जी डेलिगेट कमल कुमार जी, अधिवक्ता विनय चांवरिया जी, सुनील शैरसिया जी, अन्नु मणोलिया जी, रविन्द्र कुमार अमन जी, दारा सिंह जी, नीतिन माछलपरिया जी, भोपालसिंह जाटव जी, मनोज तंवर जी,उदय सिंह जाटव जी, सावन कुमार जी, पोपा मणोलिया जी, भाष्कर सबलाणिया जी सहित  सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन में शामिल हो कर रोष प्रकट किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close